गिल एक शानदार कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज : जायसवाल

04 Jul 2025 16:11:30
 
 

Jaiswal 
 
बदलाव किया, लेकिन फिर भी इस एकादश में जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव जैसे आक्रामक गेंदबाज नहीं थे, जाे विपक्षी टीम के 20 विकेट लेने की कुव्वत रखते हैं. जहां बुमराह काे वर्कलाेड मैनेजमेंट के तहत एक सप्ताह के ब्रेक के बाद भी आराम दिया गया, वहीं कुलदीप की जगह वाॅशिंगटन सुंदर की ऑलराउंड क्षमता काे प्राथमिकता दी गई.भारत के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने अपने कप्तान शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा है कि वह एक शानदार कप्तान और एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और उनके साथ साझेदारी का वह बल्लेबाजी के साथसाथ ड्रेसिंग रूम में भी लुत्फ उठाते हैं.गाैरतलब है कि एजबस्टन टेस्ट में भारतीय टीम ने अपने एकादश में तीन
Powered By Sangraha 9.0