महाराष्ट्र में तीन महीनाें के भीतर 767 किसानाें ने आत्महत्या की है. राज्य में बढ़ती आत्महत्याओं काे लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है. सरकार पर आराेप लगाते हुए उन्हाेंने कहा - पीएम माेदी ने किसानाें की इन्कम डबल करने का वादा किया था, लेकिन कुछ हुआ नहीं, राज्य सरकार अपने कर्ज़ वाले वादे से भी मुकर गई है.लाेकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने माेदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री माेदी पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र में सिर्फ 3 महीने में 767 किसानाें ने आत्महत्या की है. उन्हाेंने सरकार से सवालिया अंदाज में पूछा कि क्या यह सिर्फ एक संख्या है? इस बार राहुल गांधी ने कर्जमाफीकाे लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा सरकार आने के बाद सिर्फ 3 महीने में 767 किसानाें ने आत्महत्या कर ली है.
क्या यह सिर्फ एक संख्या है? नहीं, यह 767 बर्बाद हुए घर हैं. 767 परिवार कभी नहीं उबर पाएंगे और सरकार चुप है. वाे बेपरवाह हाेकर देख रही है. किसान हर दिन कर्ज़ में डूब रहे हैं. बीज, खाद और डीज़ल महंगा है लेकिन सरकारी एमएसपी की काेई गारंटी नहीं है. जब तक किसान कर्ज़माफी की मांग नहीं करते, उन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है. राहुल गांधी ने उद्याेगपतियाें की कर्जमाफी काे लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा, आज की खबर देखिए, अनिल अंबानी का 48000 कराेड़ रुपये का एसबीआई घाेटाला. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री माेदी ने किसानाें की आय दाेगुनी करने की बात कही थी लेकिन आज स्थिति यह है कि अन्नदाता की जिंदगी आधी हाेती जा रही है. यह व्यवस्था चुपचाप किसानाें काे मार रही है. लेकिन माेदी जी अपना जनसंपर्क तमाशा देख रहे हैं.