53 कराेड़ के बैंक लूट मामले में मैनेजर समेत 3 गिरफ्तार

04 Jul 2025 16:15:55
 
 

canara 
पुलिस ने पिछले महीने कर्नाटक के विजयपुरा में केनरा बैंक की शाखा में हुई 53.26 कराेड़ रुपये की दुस्साहसिक डकैती के सिलसिले में बैंक मैनेजर समेत 3 प्रमुख संदिग्धाें काे गिरफ्तार किया है.जांचकर्ताओं ने खुलासा किया कि इस दुस्साहसिक डकैती काे, जिसमें चाेराें ने लगभग 59 किलाेग्राम साेना और 5.3 लाख रुपये नकद लूट लिए थे, क्राइम थ्रिलर से प्रेरित हाेकर बहुत ही सटीकता से अंजाम दिया गया था, क्याेंकि अपराधियाें ने कथित ताैर पर अपनी याेजना के लिए डकैती फिल्माें का अध्ययन किया था.
पुलिस के अनुसार, मनागुली गांव में केनरा बैंक शाखा के पूर्व प्रबंधक विजयकुमार मिरियाल डकैती का मास्टरमाइंड था.
 
उसे बैंक के पूर्व कर्मचारी चंद्रशेखर नेरेल्ला, जाे अब ठेकेदार और कैसीनाे संचालक है,और मिरियाल के सहायक सुनील माेका के साथ गिरफ्तार किया गया. यह घटना 23 से 25 मई के बीच हुई थी, जब चाेराें ने बैंक में घुसने के लिए बिजली की लाइन, सीसीटीवी केबल और खिड़की की ग्रिल काट दी थी. उल्लेखनीय रूप से, उन्हाेंने मुख्य लाॅकर काे नुकसान पहुंचाने या भारी औजाराें का उपयाेग करने से परहेज किया. इसके बजाय, उन्हाेंने एक डुप्लिकेट चाबी का इस्तेमाल किया, जिसके बारे में पुलिस का कहना है कि मिरियाल ने शाखा में प्रबंधक के रूप में अपने कार्यकाल के दाैरान गुप्त रूप से इसे बनाया था. पुलिस जांच से पता चला है कि मिरियाल ने महीनाें तक सावधानीपूर्वक डकैती की याेजना बनाई थी
 
Powered By Sangraha 9.0