मध्य रेल द्वारा 9 कर्मचारियाें को संरक्षा पुरस्कार

04 Jul 2025 14:14:11
bbf
मुंबई, 3 जुलाई (आ.प्र.)

मध्य रेल के महाप्रबंधक धर्मवीर मीणा ने 1 जुलाई, 2025 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई में आयोजित एक समारोह में मध्य रेल के नौ समर्पित कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट संरक्षा कार्यों के लिए सम्मानित किया. इन पुरस्कारों में मुंबई मंडल से 2, सोलापुर मंडल से 3, नागपुर मंडल से 2 और पुणे व भुसावल मंडल से 1-1 कर्मचारी शामिल हैं. यह सम्मान कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान असाधारण सतर्कता, ट्रेन परिचालन में दुर्घटनाओं को रोकने में उनके योगदान और संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रदान किया गया. प्रत्येक पुरस्कार में एक पदक, प्रशंसा प्रमाणपत्र, अनुकरणीय संरक्षा कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र और 2000/- का नकद पुरस्कार शामिल था. महाप्रबंधक मीणा ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए उनके कर्तव्यों के प्रति उनकी सतर्कता और समर्पण की सराहना की. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य दूसरों को यात्रियों की संरक्षा के लिए ईमानदारी से काम करने और जान, माल व रेलवे संपत्ति के नुकसान को रोकने के लिए प्रेरित करेंगे. पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारियों में विभिन्न विभागों से थे, जिन्होंने अपनी सतर्कता से बड़ी दुर्घटनाओं को टाला. इनमें दिवा के हेड बुकिंग क्लर्क निवृत्ति पांडुरंग म्हात्रे शामिल हैं, जिन्होंने रेल फ्रैक्चर देखकर तत्काल सूचित किया. अंबरनाथ के रेलवे सुरक्षा बल के जवान अमोल संतोष देवरे ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक नेत्रहीन व्यक्ति को पटरी पर गिरने से बचाया. सोलापुर मंडल के डिप्टी स्टेशन मैनेजरों और पॉइंट्समैन ने मालगाड़ियों से लटके या ढीले पुर्जे देखकर ट्रेनों को रुकवाया. नागपुर मंडल के सीनियर ट्रेन मैनेजर और तकनीशियन ने गायब स्प्रिंग व टूटी हुई ब्रेक डिस्क जैसे गंभीर दोषों का पता लगाया. वहीं, पुणे के लोको पायलट मयूर कांबले ने पटरी पर दीवार का हिस्सा गिरने पर आपातकालीन ब्रेक लगाकर दुर्घटना टाली, और भुसावल के सहायक लोको पायलट मयूर सपकाले ने लोको के निरीक्षण के दौरान एक टूटी हुई सहायक पट्टी का पता लगाया. इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक प्रतीक गोस्वामी, प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी चंद्र किशोर प्रसाद, सहित अन्य प्रमुख विभागाध्यक्ष और मध्य रेल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.  
Powered By Sangraha 9.0