‌‘लायंस क्लब ऑफ पुणे सुप्रीम' का आषाढ़ी वारी पर वारकरियेों को अन्नदान

04 Jul 2025 14:17:14
nbgn
लायंस क्लब ऑफ पुणे सुप्रीम ने आषाढ़ी वारी के अवसर पर एक सामाजिक पहल के तहत जेजुरी और लोणंद में वारकरियों को नाश्ता दिया. इस पहल में, जेजुरी और लोणंद में ताजा और गर्म पोहा तैयार कर, 7,000 से अधिक वारकरियों को वितरित किया गया. लायंस क्लब के अध्यक्ष रामेेशर मणियार और सचिव संजना जामवार के नेतृत्व में, क्लब के सदस्यों ने खुद पोहा तैयार किया और इसे भक्ति और सेवा के साथ वारकरियों को वितरित किया. आशा मणियार, सुशील मुंदड़ा, रजनी, बालू काका और अमित मणियार इस पहल में विशेष रूप से शामिल थे.
Powered By Sangraha 9.0