मराठी के मुद्दे पर जीत का जश्न मनाया जाएगा. आज उद्धव और राज ठाकरे एक ही मंच पर हाेंगे. जश्न के बारे में सांसद संजय राउत ने कहा - यह कार्यक्रम ऐतिहासिक हाेगा जिसमें राज्यभर से मराठीप्रेमी बड़ी संख्या में शामिल हाेंगे. साथ ही अन्य पार्टियाें के नेता भी उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में सहभागी हाेने काे लेक शरद पवार ने कहा, राज और उद्धव ठाकरे के माेर्चा काे लेकर हमारी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा है कि हम भाग ले रहे हैं. उन्हाेंने फैसला कर लिया है, ताे हाे गया.लेकिन मैं नहीं जाऊंगा. मेरे पास अन्य नियाेजित कार्यक्रम हैं, इसलिए मैं कार्यक्रम में भाग नहीं लूंगा. इस बीच, कुछ लाेग मुझसे मिले और इस बात पर चर्चा की कि पुणे रेलवे स्टेशन का नाम बदलने पर दाे धाराएं हैं.