लोकमान्य अस्पताल महाराष्ट्र में मल्टी-स्पेशलिटी चेन बनाएगा

05 Jul 2025 14:57:42
bfgbg 
पुणे, 4 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

रोबोटिक प्रणाली की सहायता से जोड़- रोपण शल्यक्रिया (ज्वाइंट ट्रांसप्लांटेशन ऑपरेशन) में एशिया का अग्रगण्य अस्पताल और 50 से भी ज्यादा साल की हिरासत वाले लोकमान्य अस्पताल ने उनाप्राइम हेल्थकेयर एलएलपी द्वारा किए गए निवेश सहित नीतिगत विस्तार की घोषणा की है.उनाप्राइम इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स द्वारा स्थापित स्पेश पर्पज व्हीकल (एपीवी) के माध्यम से महाराष्ट्र स्थित और अस्पताल की चेन वाले लोकमान्य अस्पताल में लगभग 84.5% हिस्सा खरीदी किया गया है. इससे महाराष्ट्र के सबसे आधुनिक मल्टीस्पेशलिटी व क्वार्टनरी केयर अस्पताल चेन के तौर पर एक पहचान बनेगी. इस व्यवहार में टाटा हेल्थ केयर फंड के पास मौजूद पहले की हिस्सेदारी का उनाप्राइम हेल्थकेयर एलएलपी की ओर से प्राप्त और संस्था के महत्वाकांक्षी विस्तार योजना को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने बड़े संख्या में प्राथमिक निवेश उपलब्ध कराना शामिल है. उनाप्राइम हेल्थकेयर एलएलपी को नामचीन देशों के अंतर्गत संस्था को सहयोग होने पर इसमें भारत में बहु-अवयव प्रत्यारोपण में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाले ग्लोबल अस्पताल के अध्यक्ष डॉ.रवींद्रनाथ और स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञ मनप्रीत सोहल शामिल हैं. इस संदर्भ में गुरुवार (3 जुलाई) को होटल जे.डब्ल्यू मैरिएट में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी गई. लोकमान्य अस्पताल के समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी व प्रबंध निदेशक मनप्रीत सोहल के नीतिगत नेतृत्व में और लोकमान्य अस्पताल के अध्यक्ष एवं मुख्य जोड़-रोपण शल्यचिकित्सक डॉ.नरेंद्र वैद्य और अवयव प्रत्यारोपण प्रणेता डॉ. के. रवींद्रनाथ के मार्गदर्शन में लोकमान्य अस्पताल ने महत्वाकांक्षी विस्तार योजना बनाई है. इसमें अगले 3 से 4 वर्ष में 300 बेड्स से 800 बेड्स तक विस्तार, साथ ही हृदयरोग चिकित्साशास्त्र (कार्डियाक साइंसेस), न्यूरोसाइंसेस, व्यापक कर्करोग उपचार, जनरल व जीआई सर्जरी और बहु-अवयव (मल्टी ऑरगेन्स) प्रत्यारोपण, इसके लिए पुणे और महाराष्ट्र के प्रमुख शहरों में विश्वस्तर के उत्कृष्टता केंद्र शामिल हैं. प्रमुख स्वास्थ्य केंद्र के तौर पर उभरेगा वर्ष 2029 तक महाराष्ट्र के अग्रगण्य मल्टीस्पेशालिटी व क्वार्टनरी केयर अस्पताल चेन के तौर पर अपना स्थान मजबूत बनाने का लोकमान्य अस्पताल का लक्ष्य है. प्रगत प्रत्यारोपण सुविधा, व्यापक कर्करोग उपचार सुविधा, रोबोटिक शल्यक्रिया और न्यूरोलॉजिकल व आर्थो पेडिक सेवा, हृदय चिकित्साशास्त्र, जनरल व जीआई सर्जरी, ऑकोलॉजी, ट्रॉमा व क्रिटिकल केयर इनके संयोजन के साथ संस्था का एकात्मिक नजरिया, इससे देश का प्रमुख केंद्र के तौर पर उभरेगा. व्यापक प्रत्यारोपण सेवा उपलब्ध कराने की लोकमान्य अस्पताल की वचनबद्धता उनाप्राइम इनवेस्टमेंट एडवाइजर के संस्थापक दीप मिश्रा ने कहा कि व्यापक प्रत्यारोपण सेवा उपलब्ध कराने की लोकमान्य अस्पताल की वचनबद्धता देश के स्वास्थ्य सेवा बुनियादी सुविधाओं में एक उल्लेखनीय विकास दिखाती है. उसके स्थापित रोबोटिक शल्यक्रिया उत्कृष्टता सहित आधुनिक प्रत्यारोपण क्षमता, इनका संयोजन देशभर के मरीजों के लिए एक अद्वितीय स्वास्थ्य सेवा केंद्र बनाएगा.
 
 
Powered By Sangraha 9.0