तुलसी मानस मंदिर, वाराणसी

05 Jul 2025 16:22:24
 
 

manas 
तुलसी मानस मंदिर वाराणसी में स्थित एक प्रसिद्ध मंदिर है, जाे भगवान राम के भ्नत और कवि तुलसीदास द्वारा लिखित श्रीरामचरितमानस के सम्मान में बनवाया गया है. यह मंदिर दशाश्वमेघ घाट के पास स्थित है और अपने वास्तुशिल्प और धार्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है. मंदिर का निर्माण 1964 में हुआ था.
 
Powered By Sangraha 9.0