पाकिस्तान के साथ हम दाे और दुश्मन देशाें से लड़े:उपसेना प्रमुख

05 Jul 2025 16:41:22
 
 


militry
पाकिस्तान के साथ हम दाे और दुश्मन देशाें से लड़े . यह खुलासा भारतीय सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह ने किया. वे शुक्रवार काे ऑपरेशन सिंदूर से सीखे गए कई महत्वपूर्ण सबक बताते हुए अपनी बात रखी. उन्हाेंने कहा-ऑपरेशन सिंदूर में चीन ने हमें हथियाराें की टेस्टिंग लैब समझ रखा था और पाकिस्तान काे भारतीय तैयारियाें का लाइव डाटा लीव कर रहा था. वहीं दूसरी ओर तुर्किये के पाकिस्तान में माैजूद थे तुर्की के ड्राेन और पायलट. हमारी एक सीमा थी और दुश्मन तीन. जबकि पाकिस्तान माेर्चे पर था और चीन हरसंभव मदद कर रहा था. तुर्किये ने भी बेराकटर समेत दूसरे ड्राेन दिए. इसके बावजूद हमारी सेना ने तीनाें काे मुंहताेड़ जवाब दिया. हमें चुनाैतियाें से निपटने और सतर्क रहने व तैयारियाें की जरूरत है. उन्हाेंने कहा-पाकिस्तान के पास 81% सैन्य हार्डवेयर चीनी है. डीजीएमओ लेवल पर बातचीत के दाैरान पाकिस्तान काे हमारे महत्वपूर्ण वेक्टराें के लाइव अपडेट मिल रहे थे.
 
Powered By Sangraha 9.0