चंदूकाका सर्राफ ज्वेल्स द्वारा मंगलसूत्र महोत्सव शुरू

06 Jul 2025 16:21:36
 
fdbd

रविवार पेठ, 5 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

सुप्रसिद्ध चंदूकाका सर्राफ ज्वेल्स परंपरा और स्टाइल का अनूठा मिश्रण कर मंगलसूत्र का नया कलेक्शन लेकर आया है. पारंपरिक लुक के साथ-साथ इसमें अनगिनत तरह के ट्रेंडी, हल्के और स्टाइलिश मंगलसूत्र मौजूद हैं. इसमें डेली वियर, सिंगल चेन, डायमंड पेंडेंट वाले मंगलसूत्र ग्राहकों के सामने पेश किए गए हैं. कुछ रिश्ते बिना शब्दों के भी बोल जाते हैं. बेशक प्यार के लिए शब्दों की नहीं, भावनाओं की जरूरत होती है. ये सात जन्मों के रिश्ते मंगलसूत्र में बंधे होते हैं. हालांकि बदलते समय के हिसाब से मंगलसूत्र के डिजाइन में विविधता आई है, लेकिन भावनाएं वही हैं. चंदूकाका सर्राफ ज्वेल्स बदलते समय के हिसाब से मंगलसूत्र के इनोवेशन को सबसे आगे ले जा रहा है. गुणवत्ता और शुद्धता की विरासत को 1827 से संजोए हुए चंदूकाका सर्राफ ज्वेल्स ने अपनी सभी शाखाओं में मंगलसूत्र परंपरा को ट्रेंड में शामिल किया है. चुनिंदा और आकर्षक मंगलसूत्रों की 500 से अधिक सोने और हीरे की किस्में चंदूकाका सर्राफ ज्वेल्स के ग्राहकों के लिए पेश की हैं. यह कलेक्शन 17 अगस्त 2025 तक उपलब्ध रहेगा. बताया गया कि यह आभूषण न सिर्फ ग्राहकों की खूबसूरती को निखारेंगे, बल्कि उनके घर की खूबसूरती में भी चार चांद लगाएंगे. क्योंकि, आभूषण की हर खरीद पर ग्राहकों को आकर्षक उपहार मिलेंगे. ग्राहक पुणे में रविवार पेठ, चिंचवड़, भोसरी, सातारा रोड, कोथरुड, वाकड़, चर्होली के साथ ही राज्य में सातारा, कराड, सांगली, कोल्हापुर, नांदेड़, छत्रपति संभाजीनगर की शाखाओं में इस विशेष मंगलसूत्र खरीद का आनंद ले सकेंगे. चंदूकाका सर्राफ ज्वेल्स की ओर से यह अपील की गई है कि इस अवसर का लाभ उठाएं.

हर मंगलसूत्र प्रेम की कहानी कहता है

 -मंगलसूत्र का मतलब है सौभाग्य. यह हर विवाहित महिला का पवित्र आभूषण होता है.
-मंगल का मतलब है शुभ और सूत्र का मतलब है धागा, यानी शुभता का बंधन. हर महिला विवाह समारोह के दौरान अपने पति से -मंगलसूत्र पहनकर अपने नए जीवन की शुरुआत करती है.
-मंगलसूत्र सिर्फ एक आभूषण नहीं है, बल्कि यह निस्वार्थ प्रेम की भावनाओं को भी व्यक्त करता है. इसलिए, चंदूकाका सर्राफ ज्वेल्स विशेष रूप से हर मंगलसूत्र प्रेम की कहानी कहता है, इस अवधारणा के साथ आया है.  
Powered By Sangraha 9.0