अखाड़ा बालापुर थाना अंतर्गत दाती में एक युवा किसान द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना रविवार सुबह 8 बजे हुई. इकलाैते बेटे काे खाेने से परिवार सदमे में है. बताया जा रहा है कि कर्ज के कारण उन्हाेंने यह कदम उठाया. सूत्राें के अनुसार दाती का गणराज दिगंबर कदम (उम्र-25 वर्ष) अपनी मां के साथ रहता था. छह महीने पहले उसके पिता का निधन हाे गया था, इसलिए घर पर सिर्फ वे दाेनाें ही थे. परिवार के पास साढ़े तीन एकड़ जमीन है और इस जमीन पर करीब 75 हजार रुपए का कर्ज लिया था. हालांकि, पिछले दाे-तीन सालाें से लगातार फसल खराब हाेने के कारण गणराज काे इस बात की चिंता थी कि कर्ज कैसे चुकाया जाए. पिता के निधन के बाद पूरा बाेझ उस पर आ गया. इस साल खेत में साेयाबीन और दूसरी फसलें उगाई गई हैं. इस बीच, उसकी मां अखाड़ा बालापुर में अपने भाई से मिलने गई थी. इसलिए, गणराज घर पर अकेला था. जब वह रविवार सुबह 8 बजे के आसपास घर से बाहर नहीं आया, ताे पड़ाेसियाें ने घर के पिछले दरवाजे से जांच की और गणराज का शव लटकता हुआ पाया.