शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने साेमवार काे भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा नेताओं में आग इसलिए लग गई है क्याेंकि हम (ठाकरे भाई) एक साथ आ गए हैं. यह आग सबकाे नहीं दिखाई जा सकती और न ही बुझाई जा सकती है. उन्हाेंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि मराठी लाेगाें के खुशी के पलाें में दुखी हाेने वाले लाेग बेहद विकृत लाेग हैं. उद्धव ठाकरे साेमवार काे विधानमंडल में आए. इस बार उन्हाेंने मराठी मुद्दे पर राज और उद्धव ठाकरे की आलाेचना करने वाले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे समेत राज्य के सभी भाजपा नेताओं पर कटाक्ष किया. उन्हाेंने कहा, इन लाेगाें का अहंकार भड़कना स्वाभाविक है क्याेंकि हम साथ आए हैं. क्याेंकि, भाजपा की राजनीति फूट डालाे, जीताे और राज कराे पर आधारित है. भाजपा का काम लाेगाें के घराें में आग लगाना और उन पर अपनी राजनीतिक हाेली जलाना है. यह काम अब खत्म हाे चुका है. इसलिए, मैं समझ सकता हूं कि उनका अहंकार भड़क गया है.
हम किसी भाषा के खिलाफ नहीं हैं. हम भाषा की अनिवार्यता के खिलाफ हैं. इसलिए आपकाे यहां काेई भाषाई तर्क नहीं करना चाहिए. हमारे साथ सभी खुशी से रहते हैं. शिवसेना और शिवसैनिक बिना किसी जाति, पंथ या धर्म का विचार किए रक्तदान, एम्बुलेंस जैसी सभी सेवाएं प्रदान करते हैं. इसलिए, इन बाहरी लाेगाें काे अपने घराें में देखना चाहिए. उन्हें देखना चाहिए कि क्या उनकी अपनी पार्टी, जाे मर चुकी है, फिर से जीवित हाे सकती है.भाजपा विधायक आशीष शेलारमराठी लाेगाें के लिए लड़ने वालाें की तुलना पहलगाम पर हमला करने वाले आतंकवादियाें से कर रहे हैं. पत्रकाराें ने यह सवाल उद्धव ठाकरे से पूछा. इस पर उन्हाेंने कहा, जाे लाेग मराठी लाेगाें की तुलना आतंकवादियाें से करते हैं, वे मराठी और महाराष्ट्र के हत्यारे हैं. मराठी लाेगाें काे अब इन हत्याराें काे पहचानना चाहिए.
यह मराठी भाषा के हत्यारे हैं.