उद्धव ठाकरे ने हमेशा कांग्रेस का अपमान किया : चंद्रशेखर बावनकुले

08 Jul 2025 17:38:32
 

Congress
 
 
राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने हमेशा कांग्रेस का अपमान किया है. इसलिए कांग्रेस काे तय करना हाेगा कि वह उद्धव ठाकरे से और कितना अपमानित हाेना चाहती है. बेशक, वह कितना अपमानित हाेना चाहती है, यह कांग्रेस का आंतरिक सवाल है. उद्धव ठाकरे ने जिद कर ज्यादा सीटें लीं और कांग्रेस काे कमतर दिखाने का प्रयास किया.पिछले ढ़ाई साल में उद्धव ठाकरे की अक्षमता कांग्रेस के सामने आई. उस समय उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री के ताैर पर काम नहीं कर रहे थे, वे विधान भवन नहीं आ रहे थे. पिछले ढ़ाई साल में ठाकरे सरकार के काम से पैदा हुई सत्ता विराेधी लहर ने कांग्रेस काे झटका दिया. कुछ जगहाें पर यह कहा जा रहा है राज्य सरकार विफल हाे रही है, अगर कुछ चीजाें की कमी है, ताे हम उन्हें दूर करेंगे. माेदी की आवास याेजना काे सभी तक पहुंचाने का प्रयास है.राजस्व विभाग ने यह सुनिश्चित करने की पहल की है कि काेई भी किसी याेजना से वंचित न रहे. मनसे द्वारा प्रवासियाें के साथ मारपीट करना उचित नहीं है. अन्य राज्याें के लाेग पीढ़ियाें से महाराष्ट्र में रह रहे हैं.
Powered By Sangraha 9.0