पंजाब के मशहूर कपड़ा व्यापारी की दिनदहाड़े गाेली मारकर हत्या

08 Jul 2025 17:42:20
 
 

Pj 
 
पंजाब के फाजिल्का में साेमवार काे मशहूर कपड़ा व्यापारी की दिन-दहाड़े गाेली मारकर हत्या से सनसनी मच गई.गाड़ी से उतरते ही हमलावराें ने संजय वर्मा काे गाेलियाें से भून डाला. सरेआम हत्या से व्यापारियाें में दहशत है. कानून व्यवस्था काे लेकर लाेगाें में सवाल उठ रहे हैं. हत्या के बाद एक और गाड़ी छीनकर हमलावर फरार है.इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लाॅरेंस गैंग ने ली है. शहर के मशहूर कुर्ता-पजामा दुकान वेयर वेलफ के मालिक संजय की अज्ञात हमलावराें ने गाेली मारकर हत्याकर दी.
 
जानकारी के मुताबिक, दाे से तीन हमलावर बाइक पर सवार हाेकर आए और दुकान के सामने गाड़ी पार्क करते समय संजय पर ताबड़ताेड़ गाेलियां चला दी. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद अपराधी माैके से फरार हाे गए.इस हमले में संजय काे कई गाेलियां लगीं, जिससे उनकी माैके पर ही माैत हाे गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावराें की तलाश की जा रही है. स्थानीय लाेगाें ने बताया कि वेयर वेल दुकान काे संजय अपने भाई जगत के साथ मिलकर चलाते थे.
Powered By Sangraha 9.0