कुशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटरों की आवश्यकता : अशोक कुमार भिलारे

08 Jul 2025 14:31:17

bff 
नर्हे, 7 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

राज्य में 1,017 पब्लिक प्रॉसिक्यूटर (लोक अभियोजक) कार्यरत हैं. नया आपराधिक कानून लागू हो गया है. अपराध की दर बढ़ गई है और इससे न्याय व्यवस्था पर भारी बोझ पड़ रहा है. इसलिए आज कुशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटरों की आवश्यकता है. पब्लिक प्रॉसिक्यूटर न्याय व्यवस्था का अभिन्न अंग हैं. राज्य अभियोजन निदेशालय के निदेशक अशोक कुमार भिलारे ने कहा कि पूरी व्यवस्था तभी ठीक से काम करेगी जब वे न्याय के अन्य तत्वों के साथ समन्वय में काम करेंगे. वे पब्लिक प्रॉसिक्यूटर बनने के लिए परीक्षा की तैयारी, प्रशिक्षण एवं शोध केंद्र के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे. यह केंद्र नर्हे स्थित जाधवर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स द्वारा शुरू किया गया है. कोरेगांव पार्क में आयोजित उद्घाटन समारोह में सावित्रीबाई फुले पुणे वेिशविद्यालय के प्रो-वाइस चांसलर डॉ. पराग कालकर, एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. आर. एम. चिटणिस, संस्थान के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. सुधाकर जाधवर, उपाध्यक्ष एड. शार्दुल जाधवर, कोषाध्यक्ष सुरेखा जाधवर, डॉ. सपना देव आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर सूचना पुस्तिका का विमोचन किया गया. कार्यक्रम में लोक अभियोजन निदेशालय, पुणे विभाग की उपनिदेशक रश्मि नरवाडकर, कोल्हापुर सहायक निदेशक ममता पाटिल, पुणे सहायक निदेशक सुप्रिया मोरे देसाई, सातारा सहायक निदेशक वैष्णवी पाटिल, सोलापुर सहायक निदेशक आनंद नरखेड़कर, अहिल्यानगर सहायक निदेशक संगीता ढगे सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे. सभी गणमान्य व्यक्तियों ने सरकारी वकील बनने के लिए आवश्यक मामलों और आवश्यक प्रशिक्षण पर अपने विचार व्यक्त किए. 
 
हमने शिवधनुष उठाया है : एड. शार्दुल जाधवर

एड. शार्दुल जाधवर ने कहा कि पूरे भारत में पहली बार, यह सभी सरकारी वकीलों के लिए आयोजित एकमात्र कार्यक्रम होगा. फिलहाल कोई भी ‌‘पब्लिक प्रॉसिक्यूटर' बनने का सपना नहीं देखता है. इस स्थिति को बदलने के लिए, हमने सरकारी वकील तैयार करने का शिवधनुष उठाया है.  
 
Powered By Sangraha 9.0