कोथरुड रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने पदभार संभाला

08 Jul 2025 14:59:41
bfvbf
कोथरुड रोटरी क्लब के 2025-26 के पदाधिकारियों का पदग्रहण समारोह हाल ही में डीजीएन आरटीएन नितिन ढ़माले की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ. इस समारोह में अध्यक्ष के रूप में गायत्री लडकत, सचिव उमेश कुलकर्णी तथा अन्य पदाधिकारियों ने अपना कार्यभार संभाला. नवनिर्वाचित अध्यक्ष गायत्री लडकत ने सामाजिक गतिविधियों में तेजी लाने का संकल्प व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण, शिक्षकों को छात्रों के लिए नई तकनीक का उपयोग करने के लिए मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेवाएं एवं सुविधाएं प्रदान करना कोथरुड रोटरी क्लब का मुख्य उद्देश्य होगा. समारोह का संचालन ऋचा आंबेकर ने किया. निर्वाचित अध्यक्ष वंदना दांडेकर ने आभार व्यक्त किया.  
Powered By Sangraha 9.0