इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ गुरुवार से लाॅर्ड्स में शुरू हाेने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए रविवार काे तेज गेंदबाज गस एटकिंसन काे अपनी टीम में शामिल किया. सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट की जीत के बाद मेजबान टीम काे एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में 336 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. इससे भारत ने 5 मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली.इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में अंतिम एकादश में काेई बदलाव नहीं किया था, लेकिन अब तीसरे टेस्ट में वापसी के लिए टीम प्रबंधन एटकिंसन सहित नए विकल्पाें पर विचार कर सकता है. पहले और दूसरे, दाेनाें टेस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाजाें के लचर प्रदर्शन के बाद बदलाव का फैसला लिया जा सकता है.ब्रायडन कार्स, जाेश टंग और क्रिस वाेक्स की तिकड़ी काेई कमाल नहीं कर पाई. तीनाें काे खूब मार पड़ी.
ऐसे में टीम मैनेजमेंट तीसरे टेस्ट से पहले प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकता है.बारिश के कारण हुए विलंब के बाद बिहार के सासाराम के आकाश दीप (187 रन देकर 10 विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारत ने रविवार काे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन इंग्लैंड काे 336 रन से हराकर एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत हासिल की.स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में 28 वर्षीय आकाशदीप ने बड़े मंच पर प्रभावित करते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी में 99 रन देकर 6 विकेट झटके जिससे मेजबान टीम 608 रन के असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 271 रन पर सिमट गई.तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड का स्क्वाॅड: बेन स्टाेक्स (कप्तान), जाेफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शाेएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्राॅउली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पाेप, जाे रूट, जेमी स्मिथ, जाेश टंग, क्रिस वाे्नस