ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज काे 133 रनाें से हराकर सीरीज में बनाई अजेय बढ़त

08 Jul 2025 17:23:47
 
 
 

test 
नेथन लायन और मिचेल स्टार्क (3-3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच के चाैथे दिन वेस्टइंडीज काे 133 रनाें से हरा दिया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट मैचाें की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली हैं.ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिये गये 277 रनाें के लक्ष्य जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के आगे अधिक देर तक नहीं टिक सकी और उनकी पूरी टीम 34.3 ओवर में 143 रन पर सिमट गई. कप्तान राॅस्टन चेज ने वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक 34 रन बनाये.इसके आलवा शमार जाेसेफ (24शाई हाेप (17), ब्रैंडन किंग (14), अल्जारी जाेसेफ (13) और केसी कार्टी (10) रन बनाकर आउट हुए. एंडरसन फिलीप 11 रन बनाकर नाबाद रहे. पहली पारी में 60 और दूसरी परी में 30 रन बनाने वाले एलेक्स कैरी काे उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया.
Powered By Sangraha 9.0