महाराष्ट्र की राजनीतिक तस्वीर बदलनी हाेगी:शरद पवार

09 Jul 2025 15:04:33
 
 
Pawar
 
राज्य की माैजूदा सियासत पर टिप्पणी करते हुए एनसीपी-शरदचंद्र पवार के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि आज के शासकाें काे छत्रपति शाहू महाराज, महात्मा ज्याेतिबा फुले, डाॅ. बाबासाहेब आंबेडकर में कितनी दिलचस्पी है? उन्हाेंने सत्तापक्ष की आलाेचना करते हुए कहा कि वर्तमान स्थिति में महाराष्ट्र की इस राजनीतिक तस्वीर काे बदलने की जरूरत है और इसके लिए वामपंथी दलाें काे एक साथ आने की जरूरत है. पवारने अलिबाग में पीएनपी थिएटर (नाट्यगृह) का उद्घाटन किया. इस माैके पर वे बाेल रहे थे.
सहकारिता क्षेत्र से 2017 में निर्मित इस थिएटर काे दाे साल पहले लगी आग में काफी नुकसान हुआ था. इसे फिर से बनाया गया. किसान मजदूर पार्टी के नेता जयंत पाटिल के जन्मदिन के अवसर पर इस थिएटर का फिर से लाेकार्पण किया गया.
 
पवार ने महाराष्ट्र की राजनीतिक और सामाजिक स्थिति के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की. उन्हाेंने दावा किया कि अगर बाएं बाजू (वामपंथी दल) और रिपब्लिकन पार्टी एक साथ आती है, ताे राज्य में सत्ता परिवर्तन हाेगा. उन्हाेंने कहा कि महाराष्ट्र की तस्वीर बदलनी हाेगी. शाहू, फुले और आंबेडकर के विचाराें काे महाराष्ट्र में वापस लाना हाेगा, क्याेंकि आज मुझे इस बात पर संदेह है कि महाराष्ट्र की सत्ता जिनके हाथ में है, उन्हें शाहू, फुले और आंबेडकर के विचाराें में कितनी आस्था है? अगर रिपब्लिकन पार्टी भी वामपंथी दलाें के साथ आ जाए ताे राज्य में बदलाव हाे सकता है.शिवसेना (यूबीटी) की नेता सुषमा अंधारे ने कहा कि सदन काे जयंत पाटिल जैसे विद्वान नेता की जरूरत है. इस माैके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सकपाल, सांसद नीलेश लंके और सांगाेला के विधायक बाबासाहेब देशमुख ने भी अपने विचार व्य्नत किये.
Powered By Sangraha 9.0