16वीं बार विंबलडन क्वार्टर फाइनल में पहुंचे जाेकाेविच

09 Jul 2025 15:18:54
 
 
 

tennis 
विंबलडन में नाेवाक जाेकाेविच ने पहला सेट गंवाने के बाद जाेरदार वापसी करते हुए चाैथे दाैर में जगह बनाई. 11वें वरीय एलेक्स डि मिनाेर काे 4 सेट में हराकर उन्हाेंने टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के इस टूर्नामेंट में 16वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं. छठे वरीय जाेकाेविच पर 2016 से विंबलडन में सबसे जल्दी बाहर हाेने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन उन्हाेंने खराब शुरुआत से उबरकर डि मिनाेर काे 1-6, 6-4, 6-4, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.38 साल के जाेकाेविच की शुरुआत खराब रही और उन्हाेंने बेहद एकतरफा पहला सेट गंवा दिया. जाेकाेविच ने इसके बाद वापसी करते हुए अगले दाे सेट जीतकर 2-1 की बढ़त बनाई. चाैथे सेट में डि मिनाेरने एक बार फिर दबदबा बनाते हुए 4-1 की बढ़त बनाई लेकिन दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी जाेकाेविच ने आखिरी 5 गेम और अंतिम 15 में से 14 अंक जीतकर मुकाबला अपने नाम किया. आठ बार के विंबलडन चैंपियन राेजर फेडरर भी जाेकाेविच के इस मुकाबले काे देखने के लिए राॅयल बाॅक्स में माैजूद थे. यह जाेकाेविच की विंबलडन में 101वीं जीत है. हाल ही में उन्हाेंने यहां 100 जीत का आंकड़ा छुआ था.
Powered By Sangraha 9.0