माणिकराव काेकाटे से छीना जाएगा कृषि विभाग?

01 Aug 2025 12:18:21
 
 

agri 
 
विधानसभा के मानसून सत्र के दाैरान सदन में रमी खेलने के आराेपाें के बाद चाैतरफा आलाेचना हाेने के पश्चात कृषि मंत्री माणिकराव काेकाटे से कृषि विभाग छीनकर उन्हें क्रीड़ा विभाग देने की विश्वसनीय सूत्राें से जानकारी मिली है.इस मामले में डिप्टी सीएम अजित पवार, एनसीपी प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे और सीएम देवेंद्र फडणवीस के बीच बैठक हाेने की जानकारी है. बैठक में काेकाटे के विवाद काे बदलने पर चर्चा हुई, लेकिन उन्हें मंत्रीपद से नहीं हटाया जाएगा. माना जा रहा है कि एनसीपी के मकरंद पाटिल या दत्ता भरणे काे कृषि विभाग दिया जा सकता है. सूत्राें के अनुसार इस संबंध में अजित पवार ने काेकाटे का विभाग बदलने हेतु सीएम फडणवीस काे पत्र भेजा है.दरअसल विधान भवन के परिसर में माेबाइल पर रमी खेलते पाये जाने का मामला महायुति के लिए सिरदर्द बन गया है.
 
काेकाटे काे लेकर मुख्यमंत्री फडणवीस, अजित पवार व सुनील तटकरे के बीच सह्याद्रि अतिथिगृह में हुई बैठक के बाद सूत्राें की ओर से बताया गया कि काेकाटे काे कृषि मंत्री के पद से हटाया जा सकता है तथा यह पद किसी और नेता काे साैंपा जा सकता है. इसके लिए अजित पवार गुट की ओर से मकरंद पाटिल या दत्ता भरणे के नाम प्रस्तावित हाेने की चर्चा है. राजनीतिक विश्लेषकाें के अनुसार काेकाटे का मामला अजित पवार के लिए सिरदर्द बन गया है.अगर उन्हें मंत्री पद से हटाया गया ताे पार्टी की बेइज्जती हाेगी, क्योंकि पहले ही धनंजय मुंडे काे हटाने के बाद अजित पवार गुट की फजीहत हाे गई है. इसी वजह से मुख्यमंत्री के साथ अजित पवार व तटकरे ने बातचीत की. हालांकि यह मामला महायुति का है, लेकिन इस बैठक में एकनाथ शिंदे नहीं थे, क्योंकि मामला अजित गुट के काेकाटे से संबंधित था और इसलिए अजित पवार ने पार्टी की साख बचाने के लिए सीएम से बात की.
 
उल्लेखनीय है कि माणिकराव काेकाटे का विधानमंडल में वीडियाे वायरल हाेने के बाद, विपक्षी दलाें ने उनके इस्तीफे की मांग काे लेकर आक्रामक रुख अपनाया था.हालांकि, सूत्राें से पता चला है कि महायुति सरकार माणिकराव काेकाटे के इस्तीफे के बजाय उनका विभाग बदलने का फैसला करसकती है. पिछले कुछ दिनाें से, माणिकराव काेकाटे के इस्तीफे के बजाय, उनका विभाग बदलने की चर्चा हाे रही है.बताया जा रहा है कि तीनाें नेताओं के बीच हुई बैठक में माणिकराव काेकाटे का विभाग बदलने का फैसला लिया गया है.साफ है कि माणिकराव काेकाटे रमी खेलने के मामले में बुरी तरह से फंस गये हैं. अब यह देखना अहम है कि यह विभाग किसे दिया जाता है. बताया जा रहा है कि यह विभाग राकांपा के किसी मंत्री काे दिया जाएगा. राहत एवं पुनर्वास या खेल एवं युवा कल्याण में से एक विभाग माणिकराव काेकाटे काे दिया जा सकता है.
Powered By Sangraha 9.0