ठाणे और उल्हासनगर काे छाेड़कर 35 शहराें में लगभग 5 लाख विस्थापित सिंधी परिवार रहते हैं. राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने एक प्रेस काॅन्फ्रेंस में जानकारी दी कि उन्हें संपत्ति के कागज़ात दिए जाएंगे. उन्हाेंने यह भी कहा कि राज्य के हर खेत के विवादाें का निपटारा कर अगले 5 वर्षाें में हर खेत तक 12 फुट का रास्ता उपलब्ध कराया जाएगा.1 से 7 अगस्त तक आयाेजित हाेने वाले राजस्व सप्ताह के बारे में बावनकुले ने कहा कि छात्राें काे विभिन्न प्रमाणपत्राें के लिए 500 रुपये का स्टाम्प पेपर देना पड़ता था, लेकिन अब यह निर्णय लिया गया है कि इसकी आवश्यकता नहीं हाेगी.इसके साथ ही, राजस्व विभाग की विभिन्न याेजनाओं का लाभ लाभार्थियाें तक पहुंचाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियाें और कर्मचारियाें के साथ-साथ उत्कृष्ट सेवानिवृत्त अधिकारियाें और कर्मचारियाें काे भी 1 अगस्त काे सम्मानित किया जाएगा.
दाे अपीलाें के बाद 3 अगस्त काे सड़क विवाद पर फैसला कृषि के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण पाणंद/ शिव पाणंद सड़काें काे लेकर वर्षाें से विवाद चल रहा है. इस विवाद के समाधान के लिए एक आदर्श कार्य-प्रणाली निर्धारित की जा रही है. इसके अनुसार, तहसीलदार और उप-विभागीय अधिकारी के स्तर पर दाे अपीलाें के बाद 3 अगस्त काे अंतिम निर्णय लिया जाएगा. इसके बाद, खेत की मेड़ पर 12 फुट की सड़क बनाकर उसे नंबर दिए जाएंगे. इन सड़काें के दाेनाें ओर पेड़ लगाए जाएंगे. बावनकुले ने बताया कि अगर यह पेड़ काटे गए ताे वन विभाग अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया जाएगा.