एमपी और राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात: 14 जिलाें में स्कूल बंद

01 Aug 2025 12:08:12
 
 

MP 
देशभर में भारी बारिश का दाैर जारी है. मध्य प्रदेश के भाेपाल में पिछले 24 घंटे के दाैरान 32.2 मिलीमीटर बारिश हुई. सेना ने बुधवार काे गुना, शिवपुरी, श्याेपुर, मुरैना समेत कई जिलाें से सैकड़ाें लाेगाें काे रेस्क्यू किया. शिवपुरी में गुरुवार काे सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं.उधर, राजस्थान के 13 जिलाें में भी गुरुवार काे भी स्कूल बंद रहे.बुधवार काे जयपुर, काेटा, सवाई माधाेपुर, टाेंक, सीकर, दाैसा, भरतपुर, अलवर जिलाें के कई इलाकाें में 2 से 6 इंच तक बरसात हुई. सवाई माधाेपुर के पास एनएच-552 पर बना पुल बह गया. यूपी के गाजियाबाद में रात भर की बारिश में पूरा शहर जलमग्न हाे गया. क्राॅसिंग रिपब्लिक के पास सुशांत एक्वापाेलिस साेसाइटी का बेसमेंट करीब 15 फीट धंस गया. बेसमेंट में खड़ी 4 गाड़ियां मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हाे गईं. दूसरी तरफ, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में मुनकटिया के पास बुधवार काे लैंडस्लाइड हुई. इससे केदारनाथ जाने वाला पैदल रास्ता बंद हाे गया, यात्रा 4 दिन के लिए स्थगित कर दी गई. सड़क के अचानक बंद हाेने से गाैरीकुंड में लगभग 2,500 तीर्थयात्री फंस गए हैं.
Powered By Sangraha 9.0