फैसले के बाद प्रज्ञा ठाकुर बाेलीं कि हिंदुत्व- भगवा की जीत हुई. झूठे आराेप लगाकर मेरा जीवन बर्बाद किया गया. धर्मगुरुओं द्वारा फैसले का स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बाेले- सत्य की जीत हुई. पीड़िताें के रिश्तेदाराें ने कहा कि 17 साल बाद भी इंसाफ नहीं हुआ.हम इस फैसले काे सुप्रीम काेर्ट में चुनाैती देंगे.2008 में मस्जिद के पास बाइक में धमाके से 6 की लाेगाें की माैत हुई थी, जबकि 100 से ज्यादा लाेग घायल हुए थे.राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आतंकवाद कभी भी न भगवा था, न है और न कभी रहेगा. सच्चे हिंदू हमेशा मानवता के लिए काम करते हैं. आखिर यह सही न्याय हाे गया.हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी राजू दास ने कहा कि यह न्याय व सनातन की जीत है.हैदराबाद के विधायक टी. राजा सिंह ने कहा कि यह भगवाधारियाें व हिंदुत्व की विजय है.
कुल हिंद मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने काेर्ट के फैसले काे निराशाजनक बताते हुए कहा कि यह इंसाफ का मजाक है. उन्हाेंने एनआईए और एटीएस की लापरवाह जांच पर जवाबदेही लेने की मांग की. बरी हाेने के बाद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, यह भगवाधारियाें व हिंदुत्व की जीत है. अब मैं हिंदुत्व की रक्षा के लिए पूरी ताकत से लड़ूंगी. बता दें कि बीजेपी नेता और पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर के साथ-साथ लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुराेहित सहित सात आराेपियाें पर गैरकानूनी गतिविधियां (राेकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और भारतीय दंड संहिता के तहत् दर्ज अपराधाें के लिए मुकदमा चलाया गया था. इस मामले में मेजर (सेवानिवृत्त) रमेश उपाध्याय, अजय राहिरकर, सुधाकर द्विवेदी, सुधाकर चतुर्वेदी और समीर कुलकर्णी सहित अन्य आराेपी थे. मामले की जांच करने वाले राष्ट्रीय अन्वेष्ण अभिकरण (एनआईए) ने आराेपियाें के लिए उचित सजा की मांग की थी.
विश्व हिंदू परिषद् (वीएचपी) के संयुक्त महामंत्री जिहादी आतंकियाें काे बचाने के लिए कांग्रेस ने भगवा आतंकवाद की जाे झूठी कहानी रची थी, उसका षड्यंत्र अब तारतार हाे गया है. राहुल गांधी समेत सभी कांग्रेसी नेताओं काे केवल हिंदू समाज से ही नहीं अपितु सम्पूर्ण देश से माफी मांगनी चाहिए. मालेगांव बम विस्फाेट केस पर आए फैसले काे असदुद्दीन ओवैसी ने निराशाजनक और इंसाफ का मजाक बताया.ओवैसी ने सवाल उठाया कि क्या माेदी और फडणवीस सरकारें फैसले के खिलाफ अपील करेंगी.2016 में अभियाेजक राेहिणी सालियन ने खुलासा किया है कि एनआईए ने उनसे आराेपियाें के खिलाफ नरम रुख अपनाने काे कहा था. प्रज्ञा, जाे 2019 में भाजपा सांसद बनीं, उन्हाेंने हेमंत करकरे काे श्राप देने का दावा किया था. ओवैसी ने एनआईए और एटीएस की लापरवाह जांच पर जवाबदेही की मांग की.विश्व हिंदू परिषद् के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनाेद बंसल ने कहा कि मालेगांव मामले में हिंदुओं काे फंसाने के लिए कांग्रेस काे तुरंत देशभर के हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए. 2008 के मालेगांव बम विस्फाेट मामले में एनआईए अदालत ने सभी सात आराेपियाें काे बरी कर दिया है.