देहू रोड रेलवे स्टेशन पर महिलाओं के लिए नर्सिंग और फीडिंग रूम स्थापित

01 Aug 2025 13:51:06

bfbf


देहूरोड, 31 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

पुणे मिडटाउन राउंड टेबल 65 और पुणे मिडटाउन लेडीज सर्कल 53 ने हाल ही में देहू रेलवे स्टेशन पर महिलाओं के लिए नर्सिंग रूम और फीडिंग रूम स्थापित किया है. देहू रोड रेलवे स्टेशन पर महिलाओं के लिए नर्सिंग और फीडिंग रूम स्थापित देहूरोड, 31 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) पुणे मिडटाउन राउंड टेबल 65 और पुणे मिडटाउन लेडीज सर्कल 53 ने हाल ही में देहू रेलवे स्टेशन पर महिलाओं के लिए नर्सिंग रूम और फीडिंग रूम स्थापित किया है. लेडीज सर्कल की अध्यक्ष शीशम शभरवाल के ‌‘आयुष्मान' थीम प्रोजेक्ट के तहत यह सुविधा महिलाओं की सुरक्षा और आराम को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है. यह फीडिंग रूम माताओं को अपने शिशु को स्तनपान करने के लिए एक सुरक्षित, स्वच्छ और प्राइवेट स्थान प्रदान करता है, जिससे सार्वजनिक स्थानों पर परिवारों के लिए एक सहायक और सम्मानजनक वातावरण सुनिश्चित होता है. इस पहल के दौरान रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों को उनके सहयोग और रखरखाव में योगदान के लिए भी सम्मानित किया गया. लेडीज सर्कल की अध्यक्ष शीशम शभरवाल के ‌‘आयुष्मान' थीम प्रोजेक्ट के तहत यह सुविधा महिलाओं की सुरक्षा और आराम को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है. यह फीडिंग रूम माताओं को अपने शिशु को स्तनपान करने के लिए एक सुरक्षित, स्वच्छ और प्राइवेट स्थान प्रदान करता है, जिससे सार्वजनिक स्थानों पर परिवारों के लिए एक सहायक और सम्मानजनक वातावरण सुनिश्चित होता है. इस पहल के दौरान रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों को उनके सहयोग और रखरखाव में योगदान के लिए भी सम्मानित किया गया.
 
Powered By Sangraha 9.0