संसद में टैरिफ मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार काे घेरा

01 Aug 2025 12:32:06
 

tariff 
संसद के मानसून सत्र का गुरुवार काे 9वां दिन है. संसद में टैरिफ मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार काे घेरते हुए सवाल जवाब किया ताे केंद्रीय मंत्री पियूष गाेयल ने लाेकसभा में पलटवार कर जवाब दिया ताे विपक्ष ने नकार दिया. विपक्षी दलाें ट्रैरिफ के अलावा बिहार वाेटर वेरिफिकेशन पर भी सदन में हंगामा किया. इस माैके पर प्रियंका गांधी ने कहा-माेदी दाेस्त बनाते हैं, बदले में हमें 25 प्रतिशत टैरिफ मिलता है. इस दाैरान विपक्षियाें ने कहा- प्रधानमंत्री काे जवाब देना हाेगा, ऐसे काम नहीं चलेगा, हम उनसे जवाब लेकर रहेेंगे. विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार बिहार वाेटर वेरिफिकेशन और अमेरिका के टैरिफ लगाने वाले मुद्दे पर विपक्ष ने हंगामा किया. दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार काे भारत पर 1 अगस्त से 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति ने टैरिफ पर जाे कहा, उसे सबने देखा है.
 
प्रधानमंत्री माेदी हर जगह जाते हैं, दाेस्त बनाते हैं और फिर हमें बदले में यही मिलता है. इसके पहले प्रियंका सहित विपक्ष के सांसदाें ने संसद के मकर द्वार पर विराेध प्रदर्शन किया. इंडिया गठबंधन के नेताओं ने गुरुवार सुबह 10 बजे राज्यसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) ऑफिस में बैठक की. आगे की रणनीति पर चर्चा की. लाेकसभा की कार्यवाही दाेपहर 2 बजे शुरू हुई्. विपक्ष ने हंगामा किया. जिसके बाद सदन काे शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. राज्यसभा की कार्यवाही काे शाम 4:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. राहुल गांधी ने कहा, विदेश मंत्री भाषण देते हैं और कहते हैं कि हमारी विदेश नीति शानदार है. एक तरफ अमेरिका आपकाे गाली दे रहा है, दूसरी तरफ चीन आपके पीछे पड़ा है. जब आप अपना प्रतिनिधिमंडल दुनिया में भेजते हैं ताे काेई भी देश पाकिस्तान की निंदा नहीं करता. वे इस देश काे कैसे चला रहे हैं? पूरी तरह से भ्रम की स्थिति है. उन्हाेंने (पीएम माेदी ने अपने भाषण में) ट्रम्प, चीन का नाम नहीं लिया.
 
जिस पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख ने पहलगाम हमला करवाया राष्ट्रपति ट्रम्प उनके साथ लंच कर रहे हैं. डाेनाल्ड ट्रम्प के डेड इकाेनाॅमी वाले बयान पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, हां, वह सही हैं. प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री काे छाेड़कर हर काेई यहजानता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था मरी हुई अर्थव्यवस्था है. मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने सच बाेला. भाजपा ने अडानी की मदद करने के लिए अर्थव्यवस्था काे खत्म कर दिया है. कांग्रेस सांसद गाैरव गाेगाेई ने कहा, पिछले 2 दिनाें से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण रहे हैं. मुझे लगता है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डाेभाल काे बदल देना चाहिए. ये दाेनाें प्रधानमंत्री काे विदेश नीति पर सलाह देते हैं और आज आप इसके परिणाम देख रहे हैं. टैरिफ लगाना ठीक नहीं है, लेकिन उससे भी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण है राष्ट्रपति ट्रम्प और पाकिस्तानी सरकार के बीच हुई बातचीत. उन्हाेंने कहा है कि वह पाकिस्तान के साथ एक समझाैता करेंगे ताकि भारत भविष्य में पाकिस्तान से तेल खरीद सके. यह भारत और अमेरिका के रिश्ताें में एक नई गिरावट काे उजागर करता है.
 
Powered By Sangraha 9.0