‌‘जग्गू एंड जूलियट' को मिला सर्वश्रेष्ठ फिल्म का द्वितीय पुरस्कार

10 Aug 2025 14:24:05
mnhmhm
शिवाजीनगर, 9 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
‘पुनीत बालन स्टूडियो' द्वारा निर्मित फिल्म ‌‘जग्गू एंड जूलियट' को 61वें महाराष्ट्र राज्य मराठी फिल्म महोत्सव 2025 के पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का दृितीय पुरस्कार मिला. इसके अलावा, फिल्म के कलाकारों, निर्दे शक और अन्य सहायक कलाकारों को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के सुदूर इलाकों में हुई है. इसमें अमेय वाघ (जग्गू) और वैदही परशुराम (जूलियट) की प्रेम कहानी दर्शकों को खूब पसंद आई. मुंबई में आयोजित एक समारोह में, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री आशीष शेलार ने 61वें महाराष्ट्र राज्य मराठी फिल्म महोत्सव 2024 और 2025 की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों और कलाकारों के लिए पुरस्कार प्रदान किए. इसमें, 2025 के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कारों में, ‌‘पुनीत बालन स्टूडियो' की फिल्म ‌‘जग्गू एंड जूलियट' ने दृितीयस्थान हासिल किया. इस फिल्म के मुख्य अभिनेता अमेय वाघ ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता, जबकि इसी फिल्म के निर्देशक महेश लिमये ने सर्वश्रेष्ठ निर्दे शक का दृितीयस्थान हासिल किया. इसी फिल्म के अन्य सह-कलाकारों को भी विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. गौरतलब है कि ‌‘पुनीत बालन ग्रुप' के अध्यक्ष और युवा उद्यमी पुनीत बालन ने ‌‘पुनीत बालन स्टूडियो' के माध्यम से मुलशी पैटर्न, रानटी, जग्गू एंड जूलियट जैसी कुछ बेहतरीन मराठी फिल्मों का निर्माण किया है. उनकी फिल्म ‌‘जग्गू एंड जूलियट' 3 साल पहले रिलीज हुई थी.  
 
भविष्य में भी ऐसी बेहतरीन फिल्में बनाएंगे

महाराष्ट्र राज्य मराठी फिल्म महोत्सव 2025 के पुरस्कार समारोह में फिल्म ‌‘जग्गू एंड जूलियट' को दृितीयसर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिलने पर मैं पूरी टीम को हार्दिक बधाई देता हूं. इसके अलावा, मैं इस फिल्म के निर्देशक, कलाकारों और अन्य सहायकों को भी हार्दिक बधाई देता हूं जिन्हें विभिन्न पुरस्कार मिले. मैं ‌‘पुनीत बालन स्टूडियोज' द्वारा निर्मित सभी फिल्मों को मिले जबरदस्त प्रतिसाद के लिए दर्शकों का भी आभारी हूं. भविष्य में भी ऐसी ही बेहतरीन फिल्में बनाकर दर्शकों का प्यार पाने की कोशिश करूंगा.
- पुनीत बालन, निर्माता, पुनीत बालन स्टूडियोज  
 
 

विभिन्न पुरस्कारों से हुआ सम्मान

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
- अमेय वाघ (द्वितीय)
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक
- महेश लिमये (द्वितीय)
सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता
- उपेंद्र लिमये
सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन
- मानसी अत्तरदे
सर्वश्रेष्ठ लेखक
- अंबर हडप और गणेश पंडित
सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफर
- राहुल संजीर
Powered By Sangraha 9.0