प. रेलवे के जीएम विवेक कुमार गुप्ता ने किया श्रमदान

10 Aug 2025 14:13:29
bfbfd

मुंबई, 9 अगस्त (वि.प्र.)

भारतीय रेल द्वारा मनाए जा रहे स्वतंत्रता दिवस समारोह के हिस्से के रूप में, पश्चिम रेलवे भी स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले रही है. इसी क्रम में, पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता ने 8 अगस्त, 2025 को मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर श्रमदान कर एक मिसाल पेश की. उनके साथ मुंबई सेंट्रल के मंडल रेल प्रबंधक पंकज सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अभियान में शामिल हुए. यह अभियान दो चरणों में 1 अगस्त से 31 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य स्टेशनों, ट्रेनों, कार्यालयों और कॉलोनियों में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है. महाप्रबंधक गुप्ता ने सभी कर्मचारियों और यात्रियों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया और श्रमदान के बाद वृक्षारोपण अभियान में भी भाग लिया. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस अभियान की शुरुआत सभी स्तरों पर स्वच्छता शपथ से हुई है. नुक्कड़ नाटक, स्वच्छ रथ रैलियां, प्रभात फेरियां और सेल्फी बूथ जैसे माध्यमों से आम जनता को भी इसमें शामिल किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त, स्वच्छता कार्यकर्ताओं के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर और प्लास्टिक कचरा कम करने के लिए बोतल क्रशर मशीनों के उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है. इन प्रयासों के माध्यम से पश्चिम रेलवे स्वच्छता और सार्वजनिक सहभागिता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहरा रही है.  
Powered By Sangraha 9.0