लक्ष्मीबाई दगडूशेठ दत्तमंदिर में कल्पवृक्ष महोत्सव संपन्न

11 Aug 2025 14:35:22
 
bfbf
 
नारियल पूर्णिमा के अवसर पर, बुधवार पेठ स्थित लक्ष्मीबाई दगडूशेठ हलवाई दत्तमंदिर में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में भव्य पुष्पाभिषेक एवं कच्चे नारियल (शहाले) सजाकर कल्पवृक्ष महोत्सव मनाया गया. रंग-बिरंगे फूलों से बनी भव्य राखी एवं शहाले की सजावट देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. इस अवसर पर मंदिर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. ट्रस्ट के अध्यक्ष एड. शिवराज कदम जहागीरदार ने बताया कि सामाजिक प्रतिबद्धता के तहत रक्षाबंधन के अवसर पर बाल ग्राम संस्था में निराश्रित एवं बाल कल्याण संस्थान में दिव्यांग बच्चों सहित लगभग 200 बच्चों को राखी एवं मिठाइयां भेजी गईं.  
Powered By Sangraha 9.0