सारसबाग, 10 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
श्री महालक्ष्मी मंदिर, श्री बंसीलाल रामनाथ अग्रवाल धार्मिक एवं सांस्कृतिक ट्रस्ट की ओर से सारसबाग के सामने स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर में श्रावण मास के उपलक्ष्य में भव्य झूला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस उत्सव में श्री महालक्ष्मी, श्री महासरस्वती, श्री महाकाली और श्री विष्णु की प्रतिमाओं को गर्भगृह से निकालकर सभा मंडप में सजाए गए पालने में विराजमान किया गया है. मंदिर में प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की आकर्षक पुष्प सजावट और दीप प्रज्वलन के साथ धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. ट्रस्ट की प्रमुख ट्रस्टी अमिता अग्रवाल की अध्यक्षता में हो रहे इस उत्सव में प्रतिदिन झूले को अलग-अलग थीम के अनुसार फूलों, फलों, सब्जियों और राखियों से सजाया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को हर दिन नया और मनमोहक दृश्य देखने को मिल रहा है. शाम 7:45 बजे झूला आरती की जाती है, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल होते हैं. अमिता अग्रवाल ने बताया कि यह उत्सव माताजी के जयघोष के बीच पूरे उत्साह और आस्था के साथ मनाया जाता है. इस बार अंगारकी चतुर्थी के अवसर पर अष्टविनायक की विशेष आरास भी की जाएगी. भक्तों की भारी भीड़ इस अवसर पर मंदिर में उमड़ रही है, जिससे पूरे परिसर में आध्यात्मिक और उत्सवी माहौल बना हुआ है. यह झूला उत्सव 12 अगस्त तक चलेगा और ट्रस्ट ने सभी श्रद्धालुओं से दर्शन का लाभ उठाने की अपील की है.