ऑस्ट्रेलियाई सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल साइमन स्टुअर्ट, भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियाें के साथ उच्च स्तरीय बातचीत के लिए 10 से 14 अगस्त तक भारत यात्रा पर हैं. इस यात्रा का उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में रणनीतिक सहयाेग काे और अधिक मजबूत करना है. भारतीय सेना ने इस यात्रा काे रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बताया और भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी काे मज़बूत करने और दाेनाें देशाें के बीच सैन्य सहयाेग काे बढ़ावा देने में इसका उल्लेख किया. दाेनाें देश हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक स्थिर और नियम-आधारित व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम कर रहे हैं. लेफ्टिनेंट जनरल साइमन स्टुअर्ट की भारत यात्रा हिंदप्रशांत क्षेत्र में एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में भारतीय सेना की बढ़ती प्रतिष्ठा और सार्थक सहयाेग के माध्यम से सामूहिक तैयारियाें काे आकार देने की उसकी प्रतिबद्धता काे दर्शाती है. इस यात्रा से परिचालन और रणनीतिक तालमेल काे मज़बूत करने और क्षेत्र में दाेनाें देशाें की सेनाओं के बीच सहयाेग के अगले चरण की नींव रखने की उम्मीद है. दाेनाें सेनाओं ने हाल के वर्षाें में सहयाेग का लगातार विस्तार किया है. इसमें द्विपक्षीय आतंकवाद-राेधी अभ्यास ऑस्ट्राहिंद जैसा संयुक्त अभ्यास और तालिस्मन सेबर अभ्यास सहित अन्य बहुराष्ट्रीय गतिविधियाें में भागीदारी शामिल है.