नेत्रहीन व दिव्यांग बच्चों ने मनाया रक्षाबंधन

11 Aug 2025 14:53:16

bfbf 
 
नेशनल एसोसिएशन फॉर द वेलफेयर ऑफ द डिफिकल्टी चैलेंज्ड' (NWPC) संस्था पिछले 25 वर्षों से नेत्रहीन व दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण, शिक्षा और विभिन्न परियोजनाएं चलाकर उनके जीवन को सफल बनाने का कार्य कर रही है. इस बार ‌‘सेंट विराज कॉलेज फॉर गर्ल्स' की छात्राओं ने छ थझउ के सभी नेत्रहीन बच्चों को प्रेमपूर्वक राखी बांधकर खुशियां साझा कीं. राखी बांधते समय बच्चों के चेहरों पर दिखने वाली मुस्कान देखते ही बनती थी. छात्रा सुलतान बेग ने भी इसमें भाग लेकर सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया.
 
Powered By Sangraha 9.0