मुंबई पुलिस के एंटी-नारकाेटिक्स सेल ने मलाड, जाेगेश्वरी, दादर और नवी मुंबई में कई जगहाें पर छापेमारी कर 10.07 कराेड़ की एमडी ड्रग्स जब्त की है.इस मामले में 5 आराेपियाें काे गिरफ्तार किया गया है.पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज कर लिए हैं और आगे की जाँच में जुट गई है. एंटी-नारकाेटिक्स सेल ने जाेगेश्वरी, मलाड, दादर और नवी मुंबई इलाके से 4 किलाे एमडी ड्रग्स बरामद किया. बरामद किए गए ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 कराेड़ 7 लाख रुपए है. पुलिस ने 5 ड्रग्स सप्लायर काे गिरफ्तार किया है.
एंटी-नारकाेटिक्स सेल की घाटकाेपर यूनिट ने जाेगेश्वरी में गश्त के दाैरान एक संदिग्ध काे पकड़ा. तलाशी के दाैरान 504 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई. बाद में की गई पूछताछ में उसके साथी काे भी गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 518 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई. इस ऑपरेशन में बरामद ड्रग्स की कुल कीमत 2.55 कराेड़ है. एक गुप्त सूचना के आधार पर, एएनसी की बांद्रा यूनिट ने मलाड के पठानवाड़ी इलाके में छापा मारा और एमडी ड्रग्स बेचने के आराेप में एक व्यक्ति काे गिरफ्तार किया. उसके पास से कुल 766 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया गया, जिसकी कीमत 1.91 कराेड़ थी.