राॅबर्ट वाड्रा पर 58 कराेड़ की अवैध कमाई का आराेप

11 Aug 2025 14:10:18
 

ED 
 
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति राॅबर्ट वाड्रा के खिलाफ दायर चार्जशीट में दावा किया है कि उन्हाेंने 58 कराेड़ रुपये की अपराध से कमाई हासिल की. यह रकम दाे कंपनियाें के जरिए आई. ईडी का कहना है कि इस धन काइस्तेमाल वाड्रा ने संपत्तियां खरीदने, निवेश करने और अपनी कंपनियाें के कर्ज चुकाने में किया.ईडी के मुताबिक, आराेपित 58 कराेड़ रुपये में से 5 कराेड़ रुपये ब्लू ब्रीज ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड के जरिए और 53 कराेड़ रुपये स्काई लाइट हाॅस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के जरिए आए.दाेनाें कंपनियां वाड्रा के काराेबारी नेटवर्क से जुड़ी बताई गई हैं.जांच एजेंसी ने कहा कि यह रकम शेड्यूल अपराध से उत्पन्न हुई थी, यानी उस स्राेत से जाे पहले से अपराध घाेषित है.चार्जशीट में कहा गया है कि वाड्रा ने इस रकम का उपयाेग कई तरह से किया.इनमें अचल संपत्ति की खरीद, अलग-अलग क्षेत्राें में निवेश, कंपनियाें काे लाेन देने और समूह की कंपनियाें के बकाया चुकाने जैसी गतिविधियां शामिल हैं. ईडी का कहना है कि यह सभी गतिविधियां कथित ताैर पर अवैध कमाई से की गईं.
Powered By Sangraha 9.0