तेलगु फिल्म इंडस्ट्री में काम पूरी तरह ठप

11 Aug 2025 14:26:53
 
 
 
film
कर्मचारियाें द्वारा पिछले 8 दिनाें से जारी हड़ताल के कारण तेलगु फिल्म इंडस्ट्री में काम पूरी तरह से ठप हाे गया है.काम ठप हाेने के कारण इंडस्ट्री काे कराेड़ाे रुपयाें का नुकसान हाे रहा है. इस बीच खबर है की मशहुर अभिनेता चिरंजीवी ने हड़ताल खत्म करने के प्रयास शुरु किए है. उन्हाेंने हड़ताल कर रहे कर्मचारियाें की मांगाें पर आश्वासन दिया है और उनसे मुलाकात कि है.तेलुगु फिल्म उद्याेग में इस समय तनाव जारी है. कहा जा रहा है कि अभिनेता चिरंजीवी ने हड़ताल कर रहे कर्मचारियाें की मांगाें पर आश्वासन दिया है और उनसे मुलाकात की है. हालांकि, अभिनेता ने इसे बेबुनियाद बताते हुए प्रतिक्रिया दी है.
 
साउथ इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता चिरंजीवी ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर ट्वीट किया. उन्हाेंने कहा, ये मेरे ध्यान में आया है कि फिल्म फेडरेशन के सदस्य हाेने कादावा करने वाले कुछ लाेग मीडिया मे झूठा दावा कर रहे हैं. साथ ही बता रहे हैं कि मैंने उनसे मुलाकात की है और आश्वासन दिया है कि 30 प्रतिशत बढ़ाेतरी से संबंधित उनकी मांगें पूरी की जाएंगी और मैं बहुत जल्द शूटिंग शुरू करूंगा.उन्हाेंने आगे कहा, मैं ये स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैंने महासंघ के किसी भी सदस्य से मुलाकात नहीं की है. यह फिल्म इंडस्ट्री का मुद्दा है और इसमें काेई भी व्यक्ति किसी भी समस्या पर किसी भी तरह के समाधान का एकतरफा आश्वासन नहीं दे सकता. उन्हाेंने कहा, इंडस्ट्री की गर्वनिंग बाॅडी का राेल अहम है.
Powered By Sangraha 9.0