अर्बन जेट्स W18 इंडिपेंडेंस कप के दूसरे चरण की भव्य शुरुआत

11 Aug 2025 14:57:36
 
 
ngn
 
पुणे, 10 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

पुणे के बाणेर स्थित W18 स्पोर्ट्स यूनिवर्स में रविवार अर्बन जेट्स W18 इंडिपेंडेंस कप डिस्ट्रिक्ट सुपर 500 रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025 के दूसरे चरण का भव्य उद्घाटन हुआ्‌‍. यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता पीडीएमबीए (पुणे डिस्ट्रिक्ट मेट्रोपॉलिटन बैडमिंटन एसोसिएशन) की मान्यता के तहत आयोजित की जा रही है. उद्घाटन समारोह में अर्बन जेट्स के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ अभिषेक कुलकर्णी, पीडीएमबीए के उपाध्यक्ष एवं लोकमान्य मल्टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, पुणे विभाग के प्रमुख सुशील जाधव, ब्राइटर माइंड्स पुणे की श्रीमती पृथ कुलकर्णी, W18 स्पोर्ट्स यूनिवर्स के संस्थापक व मुख्य कोच श्री ऋषिकेश कुलकर्णी, अनिरुद्ध जोशी और विजय कोकमठणकर उपस्थित रहे. इस वर्ष प्रतियोगिता में 777 प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं. अगले 6 दिनों में कुल 773 मुकाबले खेले जाएंगे. आयोजन का उद्देश्य जिले के उभरते बैडमिंटन खिलाड़ियों को एक मजबूत मंच प्रदान करना है. प्रमुख प्रायोजक टाइटल स्पॉन्सर-अर्बन जेट्स को-स्पॉन्सर- पिलर एंड ग्लोबल टेक कॉग्निटिव ट्रेनिंग पार्टनर- ब्राइटर माइंड्स मेडिटेशन पार्टनर-हार्टफुलनेस फिजियोथैरेपी पार्टनर- हिलिओस फूड एंड ब्रेवरेज पार्टनर-मैडबॉम पहले दिन के प्रमुख नतीजे अंडर-13 गर्ल्स सिंगल्स (128 खिलाड़ी) स्रग्वी मोटे ने दुर्वा भालकर को 15-9, 15-6 से हराया समैरा कश्यप ने आद्या कोंडा को 15-5, 15-9 से मात दी आद्या सिंह ने आर्या भागवत को 15-17, 15-3, 15-8 से हराया तेजस्वी दरेकर ने अन्या अग्रवाल को 15-2, 15-3 से पराजित किया अद्विका पाटिल ने स्पृह साठे को 16-14, 15-9 से हराया अस्मी चालवड़ी ने अन्वी पवले को 15-6, 15-9 से हराया आरोही एन ने इरा चुलकर को 15-10, 15-9 से हराया आद्या गाडगिल ने अधीरा बडवाईक को 15-4, 15-4 से हराया अंडर-11 गर्ल्स सिंगल्स (64 खिलाड़ी) प्रीषा सरन ने उन्नति पटेल को 15-13, 15-5 से हराया ऋषिका साने ने आराध्या जवजल को 16-14, 15-11 से मात दी अंडर-11 बॉयज सिंगल्स (128 खिलाड़ी): कबीर खांडुजा ने श्रेयन कश्यप को 13-15, 15-7, 18-16 के रोमांचक मुकाबले में हराया अंडर-13 बॉयज सिंगल्स (128 खिलाड़ी) कार्तिक रोंगे ने अद्वय केलकर को 15-4, 15-6 से मात.  
Powered By Sangraha 9.0