गुरुग्राम में फर्जी खअड अधिकारी गिरफ्तार

11 Aug 2025 14:30:03
 

IAS 
 
गुरुग्राम के पालम विहार इलाके में रहने वाला एक व्यक्ति खुद काे आइएएस बताकर लाेगाें पर राैब झाड़ता था. नाैकरी लगवाने और कर्मचारियाें का ट्रांसफर करवाने के नाम पर भी उसने लाेगाें से धाेखाधड़ी की. मुखबिर से सूचना मिलने पर पालम विहार थाना पुलिस ने सेक्टर 22ए स्थित घर पर छापेमारी कर आराेपित फर्जी आइएएस काे शनिवार काे धर दबाेचा.पूछताछ में पता चला कि वह 12वीं पास है. उसके पास से आईडी कार्ड, ढाई लाख की नकदी और भारत सरकार लिखी कार बरामद की गई. फिलहाल उसे काेर्ट में पेश कर दाे दिन के रिमांड पर लिया गया है. इस दाैरान उससे गहनता से मामलाें के बारे में पूछताछ की जाएगी. पालम विहार पुलिस टीम काे शनिवार काे सूचना मिली थी कि सेक्टर 22ए में रहने वाला व्यक्ति खुद काे आइएएस बताता है. लेकिन उसकी हरकतें संदिग्ध हैं.
 
पुलिस टीम ने सेक्टर 22ए स्थित मकान नंबर 11 में छापेमारी की. उस समय यहां मकान के द्वितीय तल के बरामदे में एक व्यक्ति खड़ा था, जाे पुलिस टीम काे देखकर छत की तरफ भागने लगा, तभी पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया. आराेपित की पहचान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रघुईपुर गांव के जयप्रकाश पाठक के रूप में की गई.जांच के दाैरान कमरे से दाे आइडी, एक आईडी कार्ड डाेरी बरामद की गई. आइडी कार्ड पर गृह मंत्रालय लिखा था. एक लिफाफा मिला, यह अतिरिक्त निरीक्षक के स्थानांतरण से संबंधित था. यहां से एक फर्जी आर्म्स लाइसेंस, 6 माेबाइल फाेन, एक लैपटाप, एक वाकी टाकी सेट, एक आयुष्मान कार्ड, तीन आधार कार्ड, एक एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, पासपाेर्ट, दाे माेहर, एक लाल व नीली बत्ती, ढाई लाख रुपये की नकदी और घर के बाहर खड़ी एक कार बरामद की गई.
 
कार पर आगे और पीछे भारत सरकार लिखा हुआ पाया गया.आराेपित से पूछताछ के बाद उसके खिलाफ फर्जी अधिकारी बनकर व फर्जी सरकारी गाड़ी, फर्जी आर्म्स लाइसेंस रखने व लाेगाें से पैसे एेंठने काे लेकर संबंधित धाराओं में पालम विहार थाने में केस दर्ज किया गया.इसे काेर्ट में पेश कर दाे दिन के रिमांड पर लिया गया है.पूछताछ में इसे बताया कि यह खुद काे गृह मंत्रालय में आइएएस बताकर लाेगाें काे नाैकरी लगवाने, कर्मचारियाें का ट्रांसफर करवाने व आइएएस पद का राैब दिखाते हुए लाेगाें से पैसे एेंठता था.
Powered By Sangraha 9.0