भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने अग्रसर : पीएम माेदी

11 Aug 2025 14:12:17
 
 

India 
प्रधानमंत्री नरेद्र माेदी ने कहा -आतंकी ठिकानाें काे तबाह करने का भारत का जज्बा दुनिया ने देखा है. बेंगलुरु में 16 हजार कराेड़ की परियाेजनाएं का शिलान्यास व 3 वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ उनके हाथाें हुआ. इस वक्त बाेलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा - 11 वर्षाें में हमारी अर्थव्यवस्था 10 वें स्थान से टाॅप 5 में पहुंची, अब हम दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था में से एक बनने की ओर बढ़ रहे.प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने रविवार काे कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु का दाैरा किया. यहां उन्हाेंने बेंगलुरु काे कई साैगातें दीं और एक कार्यक्रम काे संबाेधित भी किया. उन्हाेंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का भी जिक्र किया. उन्हाेंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर के बाद मैं पहली बार बेंगलुरु आया हूं्. ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की सफलता, सीमा पार कई किलाेमीटर तक आतंकवादी ठिकानाें काे तबाह करने की हमारी क्षमता और आतंकवाद के बचाव में आए पाकिस्तान काे कुछ ही घंटाें में घुटने टेकने पर मजबूर करने की हमारी क्षमता देखी गई.पीएम माेदी ने कहा, पूरी दुनिया ने नए भारत के इस स्वरूप के दर्शन किए हैं.ऑपरेशन सिंदूर की इस सफलता के पीछे बहुत बड़ी वजह हमारी टेक्नाेलाॅजी और डिफेंस में मेक इन इंडिया की ताकत ह
Powered By Sangraha 9.0