रेत माफिया के खिलाफ ‘एमपीडीएफ ’ के तहत कार्रवाइ

11 Aug 2025 14:23:16
 

mafia 
 
राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने बुलढाणा जिले में अवैध रेत खनन और ढुलाई पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाए हैं. उन्हाेंने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक काे रेत माफिया के खिलाफ सीधे एमपीडीए अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं.बावनकुले के इस कदम से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है.पीएम माेदी और सीएम फडणवीस ने महाराष्ट्र के विकास का संकल्प लिया है, लेकिन इसके लिए यह तभी संभव है, जब हम स्थानीय स्वशासन में अपनी ताकत दिखाएंगे. जिले के दाैरे के दाैरान आयाेजित समीक्षा बैठक में बावनकुले ने राजस्व विभाग काे सख्त निर्देश दिए.
 
उन्हाेंने अवैध गाैण खनिज उत्खनन और ढुलाई में शामिल अधिकारियाें और कर्मचारियाें पर नज़र रखकर उनके ख़िलाफ कार्रवाई करने के भी आदेश दिए. उन्हाेंने यह भी कहा कि मंत्रियाें, सांसदाें और विधायकाें के दबाव में आए बिना रेत माफिया के ख़िलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.बावनकुले ने राजस्व विभाग काे और अधिक कुशल बनाने पर ज़ाेर दिया. राजस्व विभाग काे पारदर्शी बनाने के प्रयासाें का ज़िक्र करते हुए उन्हाेंने कहा कि कुछ महत्वपूर्ण बाताें पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए. इनमें वर्ष 2011 से पहले के आवासीय अतिक्रमणाें काे नियमित करना, नई रेत नीति, कृत्रिम रेत का उपयाेग बढ़ाना, पगडंडियाें काे खाेलना और टुकड़ेबंदी अधिनियम काे लागू करना शामिल है.
Powered By Sangraha 9.0