काेझिकाेड स्थित वी. के. कृष्णमेनन इंडाेर स्टेडियम में 2 से 7 अगस्त के बीच आयाेजित ‘मास्टर क्लासिक व इक्विप्ड पावरलिफ्टिंग’ प्रतियाेगिता में पुणे की डाॅ. शर्वरी इनामदार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्लासिक और इक्विप्ड दाेनाें कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीते. देशभर से करीब 560 खिलाड़ियाें ने इस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया, जिसे आयाेजकाें ने पिछले 30 वर्षाें में सबसे उच्च स्तर का खेल प्रदर्शन बताया. गाेवा, तेलंगाना, ओडिशा, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, राजस्थान, दिल्ली और छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियाें से कड़ी टक्कर लेते हुए डाॅ. इनामदार ने महाराष्ट्र के लिए 7 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीते. महिलाओं के 57 किलाे वज़न वर्ग में डबल क्राउन जीतते हुए उन्हाेंने बेस्ट लिफ्टर ऑफ इंडिया यानी ‘स्ट्राॅन्ग वुमन ऑफ इंडिया’ का ख़िताब 8वीं बार अपने नाम किया. उनकी इस सफलता के पीछे पति डाॅ. वैभव इनामदार का मार्गदर्शन और परिवार, मित्राें का निरंतर समर्थन रहा. अब डाॅ. शर्वरी इनामदार का चयन 10 से 19 अक्टूबर तक केप टाउन, दक्षिण अफ्रीका में हाेने वाली वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए हाे गया है.