उत्तराखंड में हादसे के बाद अब तक 1000 से ज्यादा लाेगाें काे सुरक्षित बचाया हया है. इस आपदा में घायल हुए लाेगाें का विभिन्न हाॅस्पिटलाें में इलाज जारी है. इस आपदा से प्रभावित परिवाराें काे उत्तराखंड के सीएम पुष्करसिंह धामी द्वारा 6 महिने तक फ्री राशन देने की घाेषणा की है.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, आपदा ग्रस्त धराली, सैंजी, बांकुड़ा गांव में प्रभावित परिवाराें काे अगले 6 महीने का राशन उपलब्ध कराया जाएगा. सरकार की प्राथमिकता आपदा प्रभावित क्षेत्राें से लाेगाें काे सुरक्षित स्थानाें पर पहुंचाना है.धराली में बचाव व राहत कार्याें की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, खराब माैसम के बावजूद अब तक 1000 से ज्यादा लाेगाें काे सुरक्षित रेस्क्यू किया जा चुका है.इसमें स्थानीय लाेगाें के साथ देश भर से आए तीर्थयात्री भी शामिल हैं. घायलाें काे जिला हाॅस्पिटल, एम्स में भर्ती किया गया है. सभी काे अच्छा इलाज मिले इसकी व्यवस्था की गई है. हर्षिल व धराली क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां, दूध, राशन, कपड़े पहुंचाए गए हैं.