यूक्रेन के राष्ट्रपति वाेलाेदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस काे किसी भी हाल में यूक्रेन का दूसरा बंटवारा करने नहीं दिया जाएगा.एक्स पर वीडियाे पाेस्ट करते हुए उन्हाेंने कहा कि रूस के जमीन देकर नहीं, बल्कि न्यायपूर्ण तरीके से जंग खत्म करके ही शांति आ सकती है. जेलेंस्की ने कहा, हम इस दूसरे बंटवारे की काेशिश काे नाकाम करेंगे. हम रूस काे जानते हैं. जहां दूसरा बंटवारा हाेगा, वहां तीसरा भी हाेगा. इसलिए हम अपनी पाेजिशन पर डटे हैं. युद्ध का अंत शांति और मजबूत सुरक्षा ढांचे के साथ हाेना चाहिए. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रम्प और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 15 अगस्त काे अलास्का में मिलने वाले हैं. इसमें जंग खत्म करन पर बात हाेनी है. ट्रम्प पहले कह चुके हैं कि जंग खत्म करने के लिए कुछ इलाकाें की अदला-बदली करनी हाेगी.