जल्द हाे सकता है अगला युद्ध

11 Aug 2025 14:32:00
 
 

war 
अगला युद्ध जिसकी हम कल्पना कर रहे हैं, वह जल्द ही हाे सकता है. भारतीय थल सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सनसनीखेज चेतावनी दी है. इसके साथ ही उन्हाेंने कहा कि हमें उसके अनुसार तैयारी करनी हाेगी और इस बार हमें मिलकर यह लड़ाई लड़नी हाेगी.जनरल उपेंद्र द्विवेदी आईआईटी मद्रास में आयाेजित एक विशेष कार्यक्रम काे संबाेधित कर रहे थे.यहां उन्हाेंने ऑपरेशन सिंदूर पर बाेलते हुए कहा कि 22 अप्रैल काे पहलगाम में जाे हुआ, उसने पूरे देश काे झकझाेर दिया था. 22 अप्रैल काे जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियाें ने 26 निर्दाेष पर्यटकाें की निर्मम हत्या कर दी थी.भारतीय सेना काे फ्री हैंड सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दाैरान सशस्त्र बलाें काे खुली छूट दी गई थी. सेना काे फ्री हैंड दिया गया था कि जाे करना है, आप तय करें. इसके साथ ही उन्हाेंने कहा, 23 अप्रैल काे अगले ही दिन, हम सब बैठे.रक्षा मंत्री ने भी पहली बार कहा कि अब बहुत हाे गया. तीनाें सेना प्रमुख इस बात पर एकमत थे कि कुछ किया जाना चाहिए. हमनें फ्री हैंड दिया गया कि जाे करना है, आप तय करें.यह राजनीतिक दिशा और स्पष्टता का ऐसा उदाहरण था, जाे हमने पहली बार देखा. 25 अप्रैल काे हम उत्तरी कमान गए.
Powered By Sangraha 9.0