नागपुर, 11 अगस्त (वि.प्र.)नागपुर के 12 नव-बौद्ध छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा के लिए 1 करोड़ तक की छात्रवृत्ति मंजूर की गई है. इन छात्रों को यूके और ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित वेिशविद्यालयों, जैसे यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल और यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी, में प्रवेश मिला है. यह छात्र साइबर सिक्योरिटी, एमबीए, और डेटा साइंस जैसे पाठ्यक्रमों की पढ़ाई करेंगे. महाराष्ट्र राज्य अल्पसंख्यक आयोग के विशेष हस्तक्षेप और प्रयासों से 52 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपये तक की छात्रवृत्ति स्वीकृत की गई है. महाराष्ट्र राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्यारे खान के प्रयासों से नागपुर के 12 नव-बौद्ध छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा के लिए 52 लाख से 1 करोड़ तक की छात्रवृत्ति मिल गई है. इन छात्रों को यूके और ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित वेिशविद्यालयों जैसे यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल और यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी में प्रवेश मिला है. यह छात्र साइबर सिक्योरिटी, एमबीए और डेटा साइंस जैसे विषयों की पढ़ाई करेंगे. यह सभी छात्र विदेशी उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन कर रहे थे, प्रशासनिक कारणों से उनकी प्रक्रिया अटक गई थी. छात्रों ने जब प्यारे खान से मदद मांगी, तो उनके हस्तक्षेप से यह रुकावट दूर हुई. छात्रवृत्ति स्वीकृत होने के बाद छात्रों ने प्यारे खान से मिलकर उनका आभार व्यक्त किया.