कोथरूड, 11 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) लोकसभा और विधानसभा चुनावों में हमारे शिवसैनिकों ने ईमानदारी से काम किया है. अब आने वाले समय में मनपा चुनाव होंगे. शिवसेना नेता और विधान परिषद की उपसभापति डॉ. नीलम गोर्हे ने कहा कि पार्टी नेताओं ने निर्देश दिए हैं कि महायुति ये चुनाव मिलकर लड़ेगी. वह कोथरूड में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रही थीं. डॉ. गोर्हे ने कोथरूड विधानसभा क्षेत्र में शिवसेना सदस्य पंजीकरण और स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम का आयोजन उपमहापौर नितिन पवार ने किया था. डॉ. गोर्हे ने कहा कि महायुति सरकार और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हम सभी के साथ हैं. इस अवसर पर युवा सेना सचिव किरण साली, संचार प्रमुख सुदर्शना त्रिगुणाइत, शहरप्रमुख श्रद्धा शिंदे, अनिकेत जावलकर, सुप्रिया पाटेकर, मीनल धनवटे, विराज डाकवे, सुनील काकड़े, राजू गोखले, उदय भेलके, लखन तोंडे, शुभम कांबले, सुनील पासलकर, युवराज शिंगारे, राजू विटकर, सुधीर जोशी सहित डॉक्टर उपस्थित थे.