राजस्थान प्रवासी फाउंडेशन द्वारा संबल योजना शुरु

12 Aug 2025 14:52:11

bfdbfc

मुंबई 11 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

राजस्थान प्रवासी फाउंडेशन की प्रवासी संबल योजना का शुभारंभ किया गया. प्रवासी संबल योजना के तहत संकट की घड़ी में प्रवासी फाउंडेशन के सदस्यों के साथ प्रदेश की धरती पर अनहोनी होने पर सदस्य व्यक्ति को आर्थिक और अन्य प्रकार की संबल सहायताएं दी जाएंगी. योजना के लिए पूनम जी कुलरिया ने 11 लाख रुपये का योगदान दिया. मुंबई में राजस्थान प्रवासी फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रवासी राजस्थान सांस्कृतिक समारोह में हजारों की संख्या में प्रवासी राजस्थानियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. राजस्थान प्रवासी फाउंडेशन के संरक्षक व मार्गदर्शक विधायक महंत श्री 1008 प्रतापपुरी जी महाराज (विधायक, पोकरण) के सान्निध्य में, संस्थापक ज्ञानसिंह पीलवा ने कार्यक्रम का संचालन किया. समारोह में देश-प्रदेश के अनेक माननीय अतिथियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, जिनमें प्रमुख रूप से गजेन्द्र सिंह शेखावत (केंद्रीय पर्यटन मंत्री), सुश्री दीया कुमारी (उपमुख्यमंत्री, राजस्थान), मदन दिलावर (कैबिनेट मंत्री, राजस्थान), जोराराम कुमावत (कैबिनेट मंत्री, राजस्थान) ओटाराम देवासी (राज्य मंत्री, राजस्थान), नरेंद्र मेहता (विधायक, मीरा-भायंदर), श्रीमती दीप्ति किरण जी महेेशरी (विधायक, राजसमंद), महेन्द्र काबरा (आरआर केबल्स एवं हेमा फाउंडेशन्स), मेघराज धाकड़ (मंगल क्रेडिट एंड फिनकॉर्प लिमिटेड), पूनम कुलरिया (उद्योगपति), मगराज राठी (युवा उद्योगपति एवं अध्यक्ष, समस्त राजस्थानी समाज संघ (पुणे), रतन सिंह तुरा (एमडी, राठौड़ ग्रुप), खेत सिंह मेडत्या (चेयरमैन, राजस्थान राजपूत समाज (मुंबई) समेत गणमान्य उपस्थित रहे. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में मरु कोकिला श्रीमती सीमा मिश्रा और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित उस्ताद अनवर खान ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया. महिला, युवा एवं बाल प्रतिभाओं ने भी मंच पर अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से समारोह को यादगार बना दिया. कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्रियों एवं अतिथियों द्वारा अनेक प्रवासी राजस्थानी उद्यमियों एवं मेधावी व्यक्तियों को सम्मानित किया गया. इस भव्य आयोजन ने प्रवासी राजस्थानियों में अपनी संस्कृति व परंपराओं के प्रति गर्व और आत्मीयता की भावना को और प्रगाढ़ किया है. राजस्थान प्रवासी फाउंडेशन की प्रबंध निदेशक प्रीति चारण ने सभी महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापित किया.  
Powered By Sangraha 9.0