राजगुरुनगर में वैन खाई में गिरी : 9 महिलाओं की माैत

12 Aug 2025 13:47:50
 
 
 
Accident
 
घाट क्षेत्र में वैन असुंलित हाे कर खाई में गिरने से हुए भीषण हादसे में 9 महिलाओं की घटनास्थल पर ही माैत हाे गई. जबकि इस घटना में 22 अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई.वैन में सवार सभी महिलाएं कुंडेश्वर शिवमंदिर दर्शन हेतु जा रही थीं. राजगुरु के निकट घाटी पर घुमावदार माेड़ पर ड्राइवर के नियंत्रण खाेने से भीषण हादसा हुआ. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल लाेगाें काे उपचार के लिएहाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया. घटना के दाैरान आसपास के लाेगाें ने राहत कार्य कर पुलिस काे घटना की जानकारी दी.बताया गया कि इस हादसे के शिकार सभी मृतक तथा घायल पापलवाड़ी के रहने वाले हैं. अचानक हादसे से परिवाराें पर दुखाें का पहाड़ टूट पड़ा.विस्तार से खबराें में बताया गया है कि पुणे के खेड़ तहसील में साेमवार काे भयानक हादसा हाे गया. तहसील के पश्चिमी भाग में स्थित कुंडेश्वर शिव मंदिर जाते समय घाट क्षेत्र में यह हादसाहुआ.
 
यहां के प्रसिद्ध शिव कुंडेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए जा रहा टेम्पाे दुर्घटनाग्रस्त हाे गया. इस हादसे में शाम तक 9 महिला श्रद्धालुओं की माैत हाे गई है और 25 से 30 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हाे गई हैं. खेड़ तहसील के पश्चिमी भाग में स्थित शिव कुंडेश्वर मंदिर अत्यंत प्राचीन और प्रसिद्ध है.श्रावण मास में यहां दर्शन के लिए दूरदराज क्षेत्राें से श्रद्धालु आते हैं. 11 अगस्त काे तीसरा श्रावण साेमवार हाेने से दुर्घटनास्थल के पास स्थित पापलवाड़ी की कुछ महिलाएं दर्शन के लिए कुंडेश्वर जा रही थीं. तभी घाट से गुज़रते समय उनकी गाड़ी घाटी में पलट गई.पाईट और कुंडेश्वर मंदिर के बीच घुमावदार रास्ते पर एक पिक-अप का ड्राइवर वैन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और वैन सड़क छाेड़कर पहाड़ी से नीचे खेत में पलट गया. टेम्पाे दाे-तीन बार पलटा. दुर्घटना की सूचना मिलते ही खेड़ पुलिस तुरंत माैके पर पहुंची.
 
पुलिस जांच में जुट गई थी.तभी घाट से गुज़रते समय उनकी गाड़ी घाटी में पलट गई. पाईट और कुंडेश्वर मंदिर के बीच घुमावदार रास्ते पर पिक-अप ड्राइवर टेम्पाे पर नियंत्रण नहीं रख पाया और टेम्पाे सड़क छाेड़कर पहाड़ी से नीचे खेत में पलट गया. टेम्पाे दाे-तीन बार पलटा. 9 महिलाओं की माैके पर ही माैत हाे गई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही खेड़ पुलिस तुरंत माैके पर पहुंची. पुलिस जांच में जुट गई थी. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से इलाके में सन्नाटा छाया रहा. मृतकाें की संख्या बढ़ने की भी आशंका है.सभी लाेग में खाैफ हैं, क्याेंकि यह दुर्घटना उस समय हुई, जब वे भगवान के दर्शन करने जा रहे थे. दुर्घटना में शाेभा ज्ञानेश्वर पापल, छबाबाई निवृत्ती पापल, सुमकालूराम पापल, शारदा रामदास चाेरगे, मंदा कानिफ दरेकर, संजीवनी कैलास दरेकर, मीराबाई संभाजी चाेरगे, बायड़ाबाई न्यानेश्वर दरेकर और शकुंतला तानाजी चाेरगे की माैके पर ही माैत हाे गई. खेड़ क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में 22 महिलाओं का इलाज के लिए एडमिट कराया गया.
 
पाईट में स्थानीय स्तर पर उपचार किए गए नागरिकः अलका शिवाजी चाेरघे, रंजना दत्तात्रय काेलेकर, मालुबाई लक्ष्मण चाेरघे, जया बालू दरेकर, पाेखरकर हाॅस्पिटल, खेड़ः लता ताई करंडे, ऋतुराज काेतवाल, ऋषिकेश करंडे, निकिता पापल, जयश्री पापल, गावड़े हाॅस्पिटल, खेड़ः शकुंतला चाेरगे, मनीषा दरेकर, शिवतीर्थ हाॅस्पिटल, खेड़ ः लक्ष्मी चंद्रकांत काेलेकर, कलाबाई मल्हारी लाेंढे, जनाबाई करंड़े, फसाबाई सावंत, सुप्रिया लाेंढे, निशांत लाेंढे, केयर वेल हाॅस्पिटल, चाकणःसिद्धी ज्ञानेश्वर पापल, बांबले हाॅस्पिटल, खेड़ः कविता सारंग चाेरगे, सुलाबाई बालासाहेब चाेरगे, सिद्धीकार रामदास चाेरगे, साईनाथ हाॅस्पिटल, भाेसरीः सुलाेचना काेलेकर, मंगल शरद दरेकर, पूनम वनाजी पापल, जाईबाई वनाजी पापल, साळुंखे हाॅस्पिटल, खेड़ः चित्रा शरद करंडे, चंद्रभागा दत्तात्रय दरेकर, मंदा चांगदेव पापल
Powered By Sangraha 9.0