एयर इंडिया के विमान की चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग

12 Aug 2025 13:20:01
 
 

AIR 
 
एयर इंडिया काे चेन्नई में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.कांग्रेस सांसद वेणुगाेपाल सहित कई सांसद व यात्री बाल-बाल बच गये.विमान करीब 2 घंटे तक हवाई अड्डे का चक्कर लगाता रहा.जब विमान सुरक्षित उतर गया, तब जाकर यात्रियाें ने राहत की सांस ली.तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के विमान संख्या AI2455 की रविवार काे चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. माैसम खराब हाेने और तकनीकी समस्या के चलते विमान की चेन्नई में सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. उड़ान ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24.com उपलब्ध जानकारी के अनुसार, एयरबस 320 विमान से संचालित उड़ान AI2455 दाे घंटे से ज्यादा समय तक हवा में रही. वहीं, कांग्रेस सांसद वेणुगाेपाल ने बताया कि एअर इंडिया के विमान में वह और कई सांसदाें के साथ सैकड़ाें यात्री सवार थे.
Powered By Sangraha 9.0