आसाराम काे फिर मिली अंतरिम जमानत

12 Aug 2025 13:23:10
 

Asaram 
गुजरात और राजस्थान में नाबालिग से रेप के मामलाें में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 86 वर्षीय आसाराम काे राजस्थान हाईकाेर्ट ने एक बार फिर राहत दी है. हाईकाेर्ट ने उनकी स्वास्थ्य स्थिति काे आधार मानते हुए उनकी अंतरिम जमानत काे 29 अगस्त तक बढ़ा दिया है.यह फैसला 8 अगस्त काे दायर की गई उनकी अपील पर सुनवाई के बाद लिया गया. इससे पहले गुजरात हाईकाेर्ट ने भी स्वास्थ्य कारणाें से उनकी अंतरिम जमानत काे इसी तारीख तक बढ़ाया था.मेडिकल रिपाेर्ट्स पर काेर्ट का फैसला आसाराम की ओर से उनके वकील निशांत बाेड़ा ने हाल की मेडिकल रिपाेर्ट्स काेर्ट में पेश की थीं.
 
इन रिपाेर्ट्स में उनकी गंभीर स्वास्थ्य स्थिति का हवाला दिया गया था.काेर्ट ने इन दस्तावेजाें का अध्ययन करने के बाद अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया. आसाराम वर्तमान में इंदाैर के जूपिटर हाॅस्पिटल के आईसीयू में भर्ती हैं. गुजरात हाईकाेर्ट के पिछले आदेश में सामने आया था कि उनके खून में मट्राेपाेनिन लेवल असामान्य रूप से उच्च है, जाे हृदय से संबंधित गंभीर समस्याओं का संकेत देता है.उनके इलाज कर रहे चिकित्सकाें ने उनकी स्थिति काे क्रिटिकल बताया है.राजस्थान हाईकाेर्ट के जज दिनेश मेहता और विनीत कुमार माथुर की खंडपीठ ने आसाराम की स्वास्थ्य स्थिति की गहन जांच के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं.
Powered By Sangraha 9.0