बुधवार पेठ, 11 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) गणपति बाप्पा मोरया... मंगलमूर्ति मोरया... के साथ श्रीमंत दगडूशेठ गणपति की जय... के जयकारे अब बेल्जियम में भी गूंजेंगे. महाराष्ट्र मंडल बेल्जियम और शिरीष वाघमारे ने ओह पहल की है. बेल्जियम में हर साल मनाए जाने वाले गणेशोत्सव में इस वर्ष पहली बार श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति की प्रतिकृति स्थापित की जाएगी. इस मूर्ति की पुणे के मंदिर में औपचारिक पूजा की गई और हाल ही में ट्रस्ट द्वारा इसे महाराष्ट्र मंडल बेल्जियम के सदस्यों को सौंप दिया गया. इस अवसर पर पहल के संयोजक शिरीष वाघमारे, तृप्ति वाघमारे, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष महेश सूर्यवंशी, राजाभाऊ पायमोड़े, रोहित लोंढे आदि उपस्थित थे. श्रीमंत दगडूशेठ गणेश की इस मूर्ति की ऊंचाई ढाई फीट है. इस मूर्ति का निर्माण सुभाषनगर स्थित श्री नटराज आर्ट के भालचंद्र उर्फ लाला देशमुख और राजेंद्र देशमुख ने किया है. शिरीष वाघमारे ने कहा, इस अवसर पर आस्था और संस्कृति की खुशबू सीधे बेल्जियम तक पहुंचेगी. बेल्जियम में बाप्पा की स्थापना हमारे लिए आस्था, परंपरा और एकता का प्रतीक होगी. महेश सूर्यवंशी ने कहा, बेल्जियम में लगभग ढाई हजार मराठी बंधु सक्रिय हैं. मुझे खुशी है कि लोकमान्य तिलक द्वारा व्यक्त की गई सामाजिक एकता की भावना भारत के साथ-साथ विदेशों में भी साकार हो रही है.